उत्तराखंडक्राइमदेहरादून

देहरादून : जाल में फंसा सपेरों का अन्तर्राज्जीय चिमटी गैंग, 12 लाख की ज्वैलरी के साथ तीन‌ गिरफ्तार

देहरादून : दून पुलिस के बिछाये जाल में सपेरों का अन्तर्राज्जीय चिमटी गैंग फंसा। रायपुर पुलिस और एसओजी ने चोरी की बड़ वारदात को अंजाम देने आये गैंग के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया। इस गैंग ने जनपद हरिद्वार सहित 4 बडी चोरियों को अंजाम दिया था जिसका दून‌ एसएसपी ने खुलासा किया। आरोपियों के कब्जे से चोरी किये गये 12,00000 रूपये कीमत के सोने के आभूषण हुये बरामद हुए। घटना में प्रयुक्त 02 मोटार साईकिल को सीज किया। गैंग के सदस्यों पर 12 चोरियों के मुकदमे दर्ज हैं।

15 मई को विजय कुमार पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम सोड़ा सरोली थाना रायपुर ने हाजिर थाना आकर प्रार्थना पत्र दिया कि शिकायतकर्ता 13 मई को वो अपने परिवार सहित अपने ससुराल रानीपोखरी गया था और 14 को वापस आने पर देखा कि किसी अज्ञात चोरों ने घर का दरवाजा तोडकर कमरे में रखी आलमारी का लाकर तोडकर आलमारी में रखी नगदी व ज्वैलरी चोरी कर ली है । वादी की तहरीर के आधार पर तत्काल थाना हाजा पर मु0अ0सं0 205/2023 धारा 380/457 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 राजीव धारीवाल चौकी प्रभारी मालदेवता के सुपुर्द की गयी।

2-दिनांक 22.06.2023 को देवकी देवी पत्नी प्रकाश चन्द्र जोशी निवासी माउन्ट ब्यू कालोनी नत्थुवाला ढांग देहरादून ने हाजिर थाना आकर प्रार्थना पत्र दिया कि मैं दिनांक 20.06.2023 को अपनी बेटी के घर मियांवाला गयी थी व दिनांक 21.06.2023 को अपने घर वापस आयी तो देखा कि अज्ञात लोगों के द्वारा मेरे घर से नगद धनराशि व सोने के आभूषण चोरी कर ली है । वादिनी की तहरीर के आधार पर तत्काल थाना हाजा पर मु0अ0सं0 263/2023 धारा 380/457 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 राकेश पुण्डीर चौकी प्रभारी बालावाला के सुपुर्द की गयी।

मामले के आरोपियों की‌ गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष रायपुर ने खुद के नेतृत्व में चार अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की। पुलिस टीम ने चोरी के अपराधों में पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्तो का सत्यापन कर उनकी जानकारी एकत्रित की गयी । द्धितीय टीम द्वारा जनपद में चोरी, लूट, नकबजनी के अपराधों में घटना से पूर्व सुद्धोवाला जेल से जमानत व सजा से रिहा हुए अपराधियों व साक्ष्य में मा0 न्यायालय उपस्थित हुए अपराधियों की जानकारी की गयी।

तृतीय टीम द्वारा घटना से पूर्व व घटना के पश्चात विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी फुटैज अवलोकन व साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी। चौथी टीम द्वारा एसओजी की टीम के साथ मिलकर अभियुक्त गणों के सम्बन्ध में सर्विलासं के माध्यम से साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी।

गठित पुलिस टीम द्वारा घटना के आस-पास कुल 95 सीसीटीवी फुटैज लगभग 05 किलो मीटर के रेडियस में चैक किये गये , घटनास्थल के पास एक सीसीटीवी कैमरे में 04 व्यक्तियों के घर के अन्दर आने व घटना के बाद जाने की फुटैज मिले।

इसके अतिरिक्त 02 पुलिस टीम में से एक टीम हरिद्वार व एक टीम सहारनपुर रवाना की गयी । पुलिस टीम द्वारा किये गये प्रयासो से पुलिस टीम को अहम जानकारी प्राप्त हुयी कि पांच माह पूर्व एक सपेरा गैंग सुद्धोवाला जेल से जमानत पर रिहा हुआ है । जिनके द्वारा पूर्व में बन्द घरों में इसी प्रकार चोरी की घटनाओ को अंजाम दिया गया था।

उक्त गैंग के सदस्यों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करने पर उनका घटनाओ के समय देहरादून में होना ज्ञात हुआ जिस पर पुलिस टीम द्वारा मैनुअली कार्य करते हुए उक्त गैंग के सभी सदस्यों के सम्बन्ध में गोपनीय रुप से जानकारिया एकत्रित की गयी तो पुलिस को सूचना मिली कि उक्त गैंग जल्दी ही देहरादून में दोबारा घटना को अंजाम देने की फिराक में है जिस पर गैंग को गिरफ्तार करने हेतु रायपुर थाना क्षेत्र में रात्रि में लगातार तीन पुलिस टीमें रायपुर में प्रवेश करने वाले बार्डर बालावाला, थानो व महाराणा प्रताप चौक पर टीमें नियुक्त कर सतर्क दृष्टि रखी गयी व एक टीम गैंग की गतिविधियों पर नजर बनाये रखने हेतु हरिद्वार में नियुक्त की गयी।

09.07.2023 को रात्रि को उक्त गैंग द्वारा घटना को पुन: अंजाम देने हेतु पथरी हरिद्वार से चलकर भानियावाला जौलीग्रान्ट से होते हुए थानो के रास्ते जैसे ही सौडा सरोली रायपुर पहुंचे पूर्व में ही गठित पुलिस टीम द्वारा गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ करने पर उनके द्वारा दिनांक 13.05.2023 को सौडा सरोली व दिनांक 21.06.2023 को बालावाला में चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया जिनके निशानदेही पर सपेरा बस्ती घोसीपुरा थाना पथरी हरिद्वार से 12,00000/-रूपये कीमत के सोने के आभूषण, घटना करने हेतु प्रयुक्त पेचकस, सरिया व टार्च बरामद किये गये तथा घटना में प्रयुक्त दोनों मोटर साईकिल को सीज किया गया। अभियुक्तो को आज समय से मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है ।

पूछताछ का विवरण : गिरफ्तार अभियुक्त गण फौजी, विक्की व कान्ता ने पूछताछ मैं बताया कि हम लोग घोसीपुरा थाना पथरी जनपद हरिद्वार स्थित सपेरा बस्ती के निवासी है। लोगों को दिखाने के लिए नीबू मिर्ची बेचने एंव शनिदान माँगने के लिये उत्तराखण्ड राज्य के देहरादून, हरिद्वार, कोटद्वार, नैनीताल, ऊधम सिंह नगर एंव उत्तर प्रदेश,दिल्ली, पंजाब, हिमांचल प्रदेश, हरियाणा आदि राज्यो के विभिन्न स्थानों में जाकर गली मौहल्ले में घूमा करते है इसी की आड में घूम-घूमकर बंद घरो की रेकी करते है। हमने अपने गैगं का नाम चिमटी गैंग रखा है।

रैकी करने के बाद हम अपने गैंग के साथ उक्त जानकारी साझा कर एक निश्चित प्लान के तहत रात्री में चिन्हित स्थानों/घरो का ताला तोड़कर ज्वैलरी एंव नकदी चोरी कर लेते है। हमने मिलकर कई राज्यों में चोरी कर रखी है जिसमें हम कई बार जेल जा चुके है।

हमने मिलकर लगभग 02 माह पूर्व सौडा सरौली एक बन्द घर में ताला तोडकर ज्वैलरी व नगदी चोरी की थी तथा करीब 15-20 दिन पूर्व रात्री में सोड़ा सरोली नदी के पार बालावाला क्षेत्र में एक बंद घर का ताला तोलकर काफी मात्रा में सोने की ज्वैलरी एंव करीब 1500 रुपये चोरी किये थे।

चोरी की घटना के लिये हम लोग अपनी मो0सा0 संख्या UK 08AZ 6742 स्पेन्डर प्लस एंव दूसरी मो0सा0 संख्या UK08AR 5448 बजाज प्लेटिना का प्रयोग करते है। घटना करने के दौरान हम मोबाइल फोन का प्रयोग नही करते है।

साथ ही जिन मोबाइलो को हम इस्तेमाल करते है उसमें ज्यादा दिनो तक किसी एक नम्बर को नही रखते है। हमने लगभग 25 दिन पहले बालावाला स्थित गांव में चोरी करने के लिए रैकी की थी रैकी के दौरान हम सुनसान स्थानो या जंगल, नालो, नदियों से लगे मकानो को अपना टारगेट बनाते है।

घटना के दौरान हम अपनी मोटर साईकिल घटना करने वाली जगह से काफी दूर खडी कर देते है जिससे हमारे आने जाने का पता किसी को न लग सके तथा घटना को अजाम देने के लिए हम मुख्य मार्गो का इस्तेमाल ना करते हुये जंगल तथा नदी नालो के रास्तो का इस्तेमाल करते है । चोरी की घटना को अजाम देने के दौरान हममें से दो लोग घर के अन्दर घुसते है तथा बाकी लोग घर के बाहर आने- जाने वाले लोगो की निगरानी करते है। बालावाला तथा सौडा सरौली में भी हमारे द्वारा घटना को अजाम देने के लिए जंगल के रास्ते का इस्तेमाल किया गया था।

उक्त दोनो घटनाओ को अजाम देने के बाद हम सामान लेकर अपने घर घोसीपुर चले गये थे तथा चोरी के सामान को बेचने के लिये सही समय का इन्तजार कर रहे थे । दिनांक 09.07.2023 को हमारी रायपुर स्टेडियम के आस-पास नदी से लगते हुए बन्द घरों में चोरी करने की योजना थी पर उससे पूर्व ही पुलिस ने हमें पकड लिया ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण :

1- फौजी नाथ उर्फ चिमटी नाथ पुत्र कल्लू नाथ निवासी सपेरा बस्ती घोसीपुरा थाना पथरी जनपद हरिद्धार उम्र-28 वर्ष

2- विक्की पुत्र अमरनाथ निवासी सपेरा बस्ती घोसीपुरा थाना पथरी जनपद हरिद्धार उम्र- 35 वर्ष

3- कान्ता पुत्र मौसमनाथ निवासी सपेरा बस्ती घोसीपुरा थाना पथरी जनपद हरिद्धार उम्र- 20 वर्ष

बरामद माल का विवरण-

1- एक गुलबन्द पीली धातु

2- एक जोडी पोंछी पीली धातु

3- दो नथ पीली धातु

4- एक जोडी कान के झूमके पीली धातु

5- दो अंगुठी पीली धातु

6- एक मांग टीका पीली धातु

7- एक गले का हार पीली धातु

8- दो चैन पीली धातु

9- दो मंगलसूत्र पीली धातु

10- एक जोडी कान के टाप्स पीली धातु

11- एक लैदर का बैग

12- घटना में प्रयुक्त मो0सा0 UK08AZ-6742

13- घटना में प्रयुक्त मो0सा0 UK06AR-5448

14- चोरी हेतु प्रयोग किये गये पेचकस, सरिया व टार्च

अभियुक्त फौजी नाथ उपरोक्त का आपराधिक इतिहास

1- मु0अ0सं0 145 /2022 धारा 392/380/411 भादवि थाना बसंत बिहार देहरादून

2- मु0अ0सं0 195/ 22 धारा 380/457/411 भादवि थाना सहसपुर देहरादून

3- मु0अ0सं0 170/22 धारा 380/411भादवि थाना सेलाकुई देहरादून

4- मु0अ0सं0 34/22 धारा 392/342/427/457/323/504/506 भादवि थाना प्रेम नगर देहरादून

5- मु0अ0सं0 489/22 धारा 380/411/427 भादवि थाना पटेल नगर देहरादून

6- मु0अ0सं0 130/21 धारा 457,380 भादवि थाना रायवाला देहरादून

7- मु0अ0सं0 30/21 धारा 379,411 भादवि थाना कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल

8- मु0अ0सं0 193/22 धारा 232 गैंगस्टर अधिनियम थाना बसंत बिहार देहरादून

9- मु0अ0सं0 263/23 धारा 380 457 411 भादवि थाना रायपुर देहरादून

10- मु0अ0सं0 205/23 धारा 380/457/411 भादवि थाना रायपुर देहरादून

11- मु0अ0सं0 389/23 धारा 380 457 भादवि थाना ज्वालापुर हरिद्वार

12- मु0अ0सं0 433/2023 धारा 380 भादवि थाना ज्वालापुर हरिद्वार

मार्गदर्शन/पर्यवेक्षण अधिकारी

1- सर्वेश पंवार पुलिस अधीक्षक अपराध जनपद देहरादून

2- सरिता डोबाल पुलिस अधीक्षक नगर देहरादून

3- अनिल जोशी क्षेत्राधिकारी रायपुर देहरादून

पुलिस टीम–

टीम प्रभारी- कुन्दन राम थानाध्यक्ष थाना रायपुर देहरादून

1- नवीन जोशी वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना रायपुर देहरादून

2- उपनिरीक्षक राकेश पुण्डीर चौकी प्रभारी बालावाला थाना रायपुर देहरादून

3- उपनिरीक्षक राजीव धारीवाल चौकी प्रभारी मालदेवता थाना रायपुर देहरादून

4- उपनिरीक्षक राजेश असवाल चौकी प्रभारी मयूर विहार रायपुर देहरादून

5- उपनिरीक्षक रमन बिष्ट थाना रायपुर देहरादून

6- हेड कांस्टेबल सन्तोष कुमार

7- हे0का0 दीपप्रकाश

8- हे0का0 प्रदीप सिंह

9- का0 सौरभ वालिया

10- का0 किशनपाल

11- का0 पंकज

12- का0 अरविन्द

13- म0का0 शोभा सेमवाल

*एसओजी टीम*

1-निरीक्षक मुकेश त्यागी

2-कानि0 ललित

3-कानि0 अमित

4-कानि0 किरन

5-कानि0 नरेन्द्र

6- कानि0 आशिष

Related Articles

Back to top button