संवाददाता राजाराम जोशी, रानीपोखरी । बड़कोट ग्राम सभा अंतर्गत दुजियावाला गांव में आज दूसरे दिन भी भारी बारिश के कारण बरसाती बंगाली नाला में पानी उफान पर रहा अभी दो दिन पूर्व ही दो मंगलौर के युवक पानी के तेज बहाव की चपेट में आने से बह गये थे,
हालांकि स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उनको सकुशल बचा लिया गया था, मगर आज दोबारा नाले में पानी का जलस्तर काफी बढ़ गया इस बीच पानी सड़क के रास्ते दुजियावाला गांव में घुस गया।
जिसमें आंगनबाड़ी केंद्र में जलभराव जैसी स्थिति बन गई इस बीच डांडी आर्यन विद्या मंदिर स्कूल और दून भवानी स्कूल बसों को बच्चों को लिये बगैर ही वापस लौटना पड़ा जिस कारण स्कूल जाने वाले बच्चे स्कूल जाने से वंचित रह गये नाले में पानी उफान पर होने के कारण ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, स्थानीय ग्रामीणों में भी भय का माहौल बना हुआ है। जिस कारण ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से जल्द ही पुलिया बनाने की मांग की।