बड़ी ख़बर : समाजसेवी संगठन हल्द्वानी नैनीताल 15 अगस्त को किया 200 बच्चों स्टाफ अभिभावकों को सामान दान
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस अवसर पर राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हाई स्कूल ओखलढुंगा भीमताल राजकीय प्राथमिक विद्यालय पनिया मेहता राजकीय प्राथमिक विद्यालय ओखलढुंगा राजकीय प्राथमिक विद्यालय पनिया बोर आंगनबाड़ी ओखल दूंगा विद्यालय के 200 बच्चों विद्यालय स्टाफ वह अभिभावक को 200 चॉकलेट 200 बिस्कुट 200 फ्रूटी दान की हेमंत गोनिया के नेतृत्व में निर्देशक सिडकुल कमल कफलटिया लिबास रेडीमेड के मयंक शर्मा व्यवसाय मोहन शर्मा जी द्वारा दिया गया।
आज ओखला दूंगा विद्यालय के प्रधानाचार्य हेमंत कुमार खोलिया ने झंडा रोहण किया और लोगों को 15 अगस्त का विवरण समझाया विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रोग्राम भी किए गए और बच्चों को मिष्ठान वितरण भी किया गया।
सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य हेमंत कुमार खोलिया ललित मोहन बेलवाल रेखा पर गई मंजू जोशी हीरा संभल भुवन सूट ललित मोहन तिवारी कपिल कुमार तिलारा रतन खंपा प्रमोद कुमार त्रिपाठी दीप्ति दीगारी विक्रम कुमार जीवन संभल ग्राम प्रधान सुश्री प्रेमा मुन्नी देवी लछीमा देवी विमला देवी सुनीता संभल हरोली देवी लक्ष्मी संभल चंद्रा संभल शीतल संभल बालम संभल ललित मोहन संभल शोभन संभल ने समाजसेवी हेमंत गोनिया कमल कफूलटिया मोहन शर्मा मयंक शर्मा के कार्यों की प्रशंसा की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और यह भी कहा कि यह लोग समय-समय पर इस विद्यालय पर दान करते रहते हैं और उनका आभार जताया है।