उत्तराखंड

19 अगस्त को नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ का 74वॉ वार्षिक सामान्य निकाय अधिवेशन

लालकुआँ से मुकेश कुमार : नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के 74वां वार्षिक सामान्य निकाय अधिवेशन 19 अगस्त शनिवार को भीमताल में आयोजित होगा। इस अधिवेशन में जनपद के 600 से अधिक दुग्ध समितियों के अध्यक्षों के साथ-साथ प्रदेश के कई दिग्गज श्वेत क्रांति को बढ़ावा देने के लिए मंथन करेंगे।

नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष एवं उत्तराखंड डेयरी फेडरेशन के प्रशासक मुकेश सिंह बोरा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि कल 19 अगस्त शनिवार को शिखा रिजॉर्ट खुटानी भीमताल में नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड का वार्षिक सामान्य निकाय अधिवेशन आयोजित किया जा रहा है।

जिसमें बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के दुग्ध विकास पशुपालन गन्ना विकास एवं प्रोटोकॉल मंत्री सौरव बहुगुणा मौजूद रहेंगे। इनके साथ ही केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट बतौर अति विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में जनपद के सभी विधायकों को आमंत्रित किया गया है।

इसके अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया एवं डेयरी विकास विभाग के निबंधक संजय खेतवाल की मौजूदगी में प्रदेश के कई वरिष्ठ दुग्ध विशेषज्ञ पहुंचेंगे जो नैनीताल दुग्ध संघ को श्वेत क्रांति के क्षेत्र में और अग्रणीय बनाने के लिए विचार विमर्श करेंगे।

Related Articles

Back to top button