उत्तराखंड

नैनीताल दुग्ध संघ बोर्ड बैठक में आंचल में मिलावटी का आरोप लगाने वाले व्यक्ति पर कानूनी कार्यवाही का प्रस्ताव पारित

लालकुआं। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ की बोर्ड बैठक में एक दर्जन प्रस्ताव पारित किये गये जिसमें मुख्य प्रस्ताव विगत दिन नैनीताल दुग्ध संघ द्वारा उत्पादित आंचल दूध एंव उससे बने दुग्ध उत्पादो में मिलवाटी होने के आरोप लगाने वाले व्यक्ति पर बोर्ड बैठक में सर्वसम्मति से विधिक कार्यवाही का प्रस्ताव पारित किया गया और इसके साथ ही नैनीताल दुग्ध संघ को अपने निजी स्वार्थो के लिए के लिए साजिष रचने वाले लोगो को भी चिन्हित कर उनके विरूद्ध प्रशासनिक कार्यवाही पर सहमति व्यक्त की गई ।

उक्त जानकारी देते हुए नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने बताया कि आज बोर्ड बैठक में दुग्ध कार्यकलापो को गति देने के उद्देश्य से एक दर्जन प्रस्तावो पर बोर्ड सदस्यो द्वारा मुहर लगाई गई । इसके साथ हीें विगत दिनो भुवन पोखरिया नामक एक व्यक्ति द्वारा बिना ठोस तथ्यो के आंचल दुग्ध एंव उसके उत्पाद मिलावटी होने का आराप लगाते हुए मिडिया के सम्मुख बयान दिये गये जिस पर दुग्ध संघ प्रबन्ध कमेटी द्वारा कडा रूख अपनाते हुए आंचल ब्रान्ड को मिडिया के सम्मूख बदनाम करने वाले इस व्यक्ति पर पर कठोर विधिक कार्यवाही के साथ साथ मानहानि का प्रस्ताव पारित किया गया ।

इसके साथ ही बैठक की अध्यक्षता कर रहे अध्यक्ष नैनीताल दुग्ध संघ मुकेश बोरा ने कहा कि इस साज़िश में जो भी विभागीय/फैडरेशन/परियोजना व बहारी व्यक्तियों की संलिप्तता पायी जायेगी उन पर भी एक सप्ताह अंतर्गत प्रशासनिक व विधिक कार्यवाही का निर्णय लिया जायेगा । वही बोरा ने कहा कि उत्तराखण्ड की सबसे अग्रणी संस्था नैनीताल दुग्ध संघ को बेवजह बदनाम करने वालो पर कार्यवाही हेतु आवश्यकता पडने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी व दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा को शीघ्र मामले से अवगत कराया जायेगा ।

बैठक में सामान्य प्रबनधक निर्भय नारायण सिह, संचालक मण्डल सदस्य भगत सिह कुमटिया, आनन्द सिह नेगी, महिमन सिह चैहान, कृष्णकुमार शर्मा, दीपा रैकवाल, हेमा देवी, दीपा बिष्ट, राजेन्द्र प्रसाद व विभागीय अधिकारी मौजुद रहे ।

नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लालकुआं की बोर्ड बैठक में पूर्व सहकारिता मंत्री विशन सिह चुफाल ने लोकल फार वोकल का नारा देते हुए कहा कि सरकार व सहकारिता एक सिक्के के दो पहलू है । उत्तराखण्ड में स्वरोजगार के क्षेत्र में दुग्ध उत्पादन के साथ साथ अन्य आय अर्जक कार्यक्रम को भी चालाये जाने की जरूरत है।

नैनीताल दुग्ध संघ बोर्ड बैठक में पहुचे पूर्व सहाकरता मंत्री एंव विधायक डीडीहाट विशन सिह चुफाल का दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा व प्रबन्ध कमेटी सदस्यो ने जोरदार स्वागत कर आभार व्यक्त करते हुए नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश सिह बोरा ने पूर्व सहकारिता मंत्री विशन सिह चुफाल का सहकारिता के क्षेत्र के अनुभवो का बखान कर उनके द्वारा सहकारिता के क्षेत्र में किये गये कार्यो का जमकर प्रषंसा की और दुग्ध सहकारिता में राज्य सरकार के माध्यम से संचालित महत्तवपूर्ण योजनाओं पर प्रकाश डाला । इस दौरान पूर्व सहकारिता मंत्री एंव विधायक विशन सिह चुफाल ने पूरे प्रदेश में नैनीताल दुग्ध संघ की 60 प्रतिशत हिस्सेदारी पर जमकर प्रशंसा की और नैनीताल जनपद के दुग्ध उत्पादको की महनेत का आभार व्यक्त किया कि उनकी ही मेहनत का परिणाम है कि आज नैनीताल दुग्ध संघ में प्रतिदिन एक लाख लीटर दूध उर्पाजित हो रहा है इस दौरान नैनीताल दुग्ध संघ की प्रगति देखकर पूर्व सहकारिता मंत्री गदगद हुए और उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड में स्वरोजगार के क्षेत्र में दुग्ध उत्पादन के साथ साथ ही अन्य आय अर्जक कार्यक्रम भी संचालित किये जा सकते है।

सामान्य प्रबन्धक नैनीताल दुग्ध संघ सामान्य प्रबन्धक निर्भय नारायण सिह, यूसीडीएफ सामान्य प्रबन्धक डा.मोहन चन्द्र, कारखाना प्रबन्धक प्रहलाद सिह, प्रभारी वित्त उमेष पढालनी, प्रभारी अधिकारी डा.कुमार अजीत सिह, संचालक मण्डल सदस्य भगत सिह कुमटिया, आनन्द सिह नेगी, महिमन सिह चैहान, कृष्णकुमार शर्मा, दीपा रैकवाल, हेमा देवी, दीपा बिष्ट, राजेन्द्र प्रसाद, बिन्दुखत्ता मण्डल अध्यक्ष जगदीष पन्त, महामंत्री रमेश कुनियाल, बलवन्त खोलिया, युवामार्चा अध्यक्ष मनीष बोरा, पंकज कोरगां समेत कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे । इस दौरान सहकारिता मंत्री द्वारा दुग्धशाला का भ्रमण कर आंचल दुग्ध एंव दुग्ध उत्पादो के प्रसंस्करण के बारे में आवश्यक जानकारी ली ।

Related Articles

Back to top button