उत्तराखण्ड में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट कराने को लेकर मुख्यमंत्री धामी के प्रयासों की सराहना
रिपोर्ट -मुकेश कुमार/हल्द्वानी – दिसंबर में उत्तराखंड की बीजेपी सरकार के द्वारा उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 कराने को लेकर जहाँ एक तरफ विपक्षी पार्टी कांग्रेस तमाम सवाल खड़े कर रही है तो वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा किये जा रहे प्रयासों को देखकर उत्तराखंड सरकार और बीजेपी संगठन दोनों की काफी गदगद नजर आ रहे हैं।
इस ही को लेकर बीजेपी के नैनीताल जिले के जिला अध्यक्ष, प्रताप बिष्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री धामी उत्तराखंड के विकास को लेकर लगातार कार्य कर रहे है और उत्तराखंड के विकास के लिए लगातार नए नए आयाम जोड़ रहे है ।
उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट इस ही का एक उदाहरण हैं जिसको सफल बनाने के लिए प्रदेश के मुखिया लगातार देश और विदेश के दौरे कर समिट में 2.50 लाख करोड़ के लक्ष्य को पूरा करने के लिए निवेशकों को समिट में उत्तराखंड आने का आमंत्रण दे रहे है और समिट शुरू होने से पहले ही करोड़ो के निवेश को उत्तराखंड लाने का कार्य कर रहे है जो मुख्यमंत्री का बेहद ही सराहनीय योग्य कदम है ।
जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट ने कहा कि उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 में करोड़ों के निवेश उत्तराखंड में होने जा रहे है जो उत्तराखंड में रोजगार बढ़ाने और उत्तराखंड से युवाओं के पलायन को रोकने के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा, जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री धामी को बधाई भी दी ।