गुरुकुल के 12 छात्रों का हुआ प्लेसमेंट
गुरुकुल के 12 छात्रों का हुआ प्लेसमेंट
हरिद्वार गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के कॉरपोरेट अफेयर्स एण्ड आउटरीच सैल छात्रों एवं छात्राओं को रोजगार के अवसर प्रदान कराने में लगातार प्रयास कर रहा है। सैल के माध्यम से प्रतिष्ठित कम्पनियों द्वारा लगातार छात्र एवं छात्राओं को चयनित किया जा रहा है। पूर्व में भी समविश्वविद्यालय में अध्यनरत छात्र एवं छात्राओं को विभिन्न कम्पनियों द्वारा रोजगार के अवसर मिलते रहे हैं एवं छात्र/छात्राएं भी अपनी कार्यकुशलता एवं कर्मठता से अपने भविष्य को उज्जवल बना रहे है।
समविश्वविद्यालय के इंचार्ज – सी0ए0ओ0सी0 एवं ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी डॉ0 राजुल भारद्वाज ने बताया है कि देश की प्रतिष्ठित कम्पनियाँ तिरुपति मेडिकेयर लिमिटेड (पोंटा साहिब, हिमाचल प्रदेश), सिमसोन सॉफ्टवेयर्स प्रा0 लि0 (मोहाली, पंजाब) एवं आई0ओ0एल0 कैमिकल्स एण्ड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड (बरनाला) कंपनी ने समविश्वविद्यालय के एम0एस-सी0(रसायन), एम0एस-सी0(माइक्रोबायोलॉजी), एम0एस-सी0(पर्यावरण) एवं बी0टैक0 के छात्रों को चयनित करने हेतु कैम्पस ड्राइव किया गया। प्लेसमेंट सम्बन्धी प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात् कम्पनी द्वारा 12 छात्रों का चयन किया गया|
जिसमें तिरुपति मेडिकेयर लिमिटेड (पोंटा साहिब, हिमाचल प्रदेश) कम्पनी से एच0आर0 अधिकारी राहुल देव एवं उनकी टीम द्वारा एम0एस-सी0(रसायन) के कार्तिकेय त्यागी, कार्तिक, रितिक सैनी, उज्जवल कुमार सैनी एवं विनय कुमार तथा एम0एस-सी0(माइक्रोबायोलॉजी) के पारस गुप्ता एवं अजीत कुमार तथा सिमसोन सॉफ्टवेयर प्रा0 लि0 (मोहाली, पंजाब) कम्पनी से एच0आर0 अधिकारी इन्दू एवं उनकी टीम द्वारा बी0टैक0 के अभिषेक इन्द्रेश मिश्रा, अंकित आनन्द एवं श्रेय बलूनी तथा आई0ओ0एल0 कैमिकल्स एण्ड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड (बरनाला) कंपनी से एच0आर0 अधिकारी गुरप्रीत सिंह एवं उनकी टीम द्वारा एम0एस-सी0(पर्यावरण) के विशाल एवं दीवेश को चयनित घोषित किया।
समविश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 सोमदेव शतांशु, कुलसचिव डॉ0 सुनील कुमार, वित्ताधिकारी डॉ0 देवेन्द्र कुमार गुप्ता एवं समस्त विश्वविद्यालय परिवार ने छात्रों के चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर प्लेसमेंट टीम से विकास सक्सेना, कमल कुमार एवं मनोज शर्मा उपस्थित रहे।