उत्तराखंडदेहरादून

तीन दिवसीय स्कील डवलमेन्ट कार्यशाला का शुभारम्भ

तीन दिवसीय स्कील डवलमेन्ट कार्यशाला का शुभारम्भ

हरिद्वार के अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय के मैकेनिकल इन्जीनियरिंग विभाग द्वारा सम-विश्वविद्यालय के सभी कर्मचारियो (चतुर्थ श्रेणी) के लिए वैल्डिग विषय पर तीन दिवसीय ‘‘स्कील डवलपमेन्ट’’ कार्यशाला का आयोजन किया गया।

अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो0 विपुल शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि आम जीवन में छोटे-बड़े कार्य करने के लिए वेल्डिंग का काफी महत्व है कर्मचारी वेल्डिंग सीखकर अपना स्किल डवलमेन्ट कर सकेंगे। क्योंकि जीवन में वैल्डिग की काफी उपयोगिता है।

इस अवसर पर वेल्डिंग एक्सपर्ट के रूप में चन्द्रपाल, आर्टिजन (वैल्डर) बी0एच0ई0एल, रानीपुर, हरिद्वार ने वेल्डिंग की उपयोगिता एवं टेक्निकल विषय पर अपने विचारों से अवगत कराया।

गुरुकुल कांगड़ी सम0 विश्वविद्यालय, हरिद्वार के सह0 परीक्षा नियंत्रक एवं कम्प्यूटर साईस ईन्जीनिंयरिग के अध्यक्ष प्रो0 मयंक अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाओं के आयोजन से कर्मचारियों की कार्यकुशलता में वृद्धि होगी।

मैकेनिकल ईजी0 विभाग के प्रभारी डा0 संजीव कुमार लाम्भा ने बताया कि सभी को स्किल की जानकारी होना आवश्यक है। तथा इस प्रकार की कार्यशालाओं के माध्यम से मैकेनिकल ईजी0 विभाग द्वारा माननीय प्रधानमंत्री जी के स्किल इंडिया प्रोग्राम को आगे बढ़ाया जा रहा है व भविष्य में भी इस प्रकार की कार्यशालाओं का आयोजन किया जाता रहेगा।

कार्यशाला का शुभारम्भ विश्वविद्यालय के कुलपति माननीय प्रो0 सोमदेव शतान्शु व कुलसचिव प्रो0 सुनील कुमार द्वारा किया गया। कुलपति प्रो0 सोमदेव शतान्शु ने सभी कर्मचारियों को कार्यशाला में प्रतिभाग करने पर बधाई दी व उनका उत्साहवर्धन किया। समविश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो0 सुनील कुमार ने सभी कर्मचारियों को इस प्रकार की कार्यशालाओं में बढ़चढ़ कर प्रतिभाग करने पर जोर दिया।

कार्यशाला के उद्घाटन सत्र पर कार्यशाला संयोजक विकास देशवाल द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। तीन दिवसीय वेल्डिंग स्किल डवलपमेन्ट कार्यशाला का संचालन, कार्यशाला अध्यक्ष डा0 जसबीर सिंह ने किया।

इस अवसर पर डा0 सुनील पंवार, डा0 एम0 एम0 तिवारी, डा0 सुयश भारद्वाज, नमित खण्डूजा, डा0 निशांत, डा0 सुनील कुमार, ऋषि कुमार प्रजापति, योगेश कुमार (मैकेनिकल विभाग), डा0 मयंक पोखरियाल, विकास कुमार देशवाल, अशोक कुमार (इलेक्ट्रिकल विभाग), अनिरुद्ध कुमार यादव, धनपाल सिंह, सचिन कुमार, देशराज, कविन्द्र कुमार, कमल सिंह, प्रघुम्मन सिंह, संजीव कुमार अशोक कुमार आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button