पिरान कलियर और आस-पास के ग्रामीण इलाकों में कुंडे की नियाज का किया गया आयोजन
पिरान कलियर:(जीशान मलिक) हजरत इमाम हुसैन के पोते हजरत इमाम जाफर ए सादिक की याद में शनिवार को कुंडे की नियाज लगाई गई.इस मौके पर सुन्नी मुस्लिम घरों में नियाज फातिहा पढ़ने का दौर चला.घरों में खीर टिकिया बनाकर मिट्टी के कुंडों में रखकर फातिहा पढ़ी गई.
त्योहार में मिट्टी के बर्तन में खाना खिलाते हैं. इसलिए इसे कुंडों का त्योहार कहा जाता है.इसके तहत घरों में इमाम जाफर साहब के नाम की नियाज दिलाई गई.माना जाता है.कि इस दिन दिल से मांगी गई दुआएं अल्लाह कबूल करते हैं.इस त्योहार के डेढ़ माह बाद पवित्र रमजान माह की शुरुआत होगी.
मुस्लिम इलाकों में सुबह से बुजुर्गों सहित बच्चों में त्योहार को लेकर खासा उत्साह देखा गया. यह सिलसिला दिनभर घर-घर चला. दिनभर बड़े-बुजुर्ग घरों-घर कुंडे खाने के लिए आते-जाते देखे गए.
कुंडों के त्योहार के मद्देनजर बच्चे भी पीछे नहीं रहे. बच्चे भी अपने-अपने बनाए ग्रुप के साथ हर घर में कुंडे खाने के लिए पहुंचे. इसके बाद लोगों ने अपने रिश्तेदारों को आमंत्रित कर उन्हें पकवान खिलाए.
कुंडे के त्योहार को लेकर एक दिन पहले से तैयारियां चल रही थीं. महिलाओं ने सुबह उठकर कुंडे के त्योहार की तैयारियां की.किसी ने खीर-पूड़ी तो किसी ने मिठाई, गुलाब जामुन सहित कई व्यंजन बनाए।