पिरान कलियर : संवाददाता : रागिब नसीम
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत फ्री ट्रेनिंग करें और पाएं 100% नौकरी और स्कॉलरशिप Govt Approved Certificate ट्रेनिंग करने के उपरांत 2 लाख का इंश्योरेंस।
(1) ट्रेनिंग में कोई फीस नहीं ली जाएगी। (2) प्रशिक्षण और जांच के लिए फीस का भुगतान सरकार द्वारा किया जाएगा। (3) उम्र 18 से 45 वर्ष के रजिस्ट्रेशन होंगे ।
(4) छात्र व छात्राएं दोनों रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। (5) 8वीं 10 वीं की कम से कम मार्कशीट मान्य होगी।
(6) सरकार द्वारा पूरी यूनिफॉर्म किट Diary फ्री में उपलब्ध कराई जाएगी। (7) योग कंप्यूटर डिप्लोमा अन्य कोर्स की ट्रेनिंग होगी।
(8) रजिस्ट्रेशन केवल 15 फरवरी तक ही होंगे। (9) टॉप करने वाले छात्र में छात्राओं को डेस्कटॉप (कंप्यूटर) प्राइस के तौर पर दिया जाएगा।
पता अल इकरा पब्लिक स्कूल दरगाह किलकीली साहब पिरान कलियर शरीफ रुड़की जिला हरिद्वार उत्तराखंड मोबाइल नंबर 9027191368,8272862612