दिल्ली

इस हीरो को ब्लैक ड्रेस में देख छत से कूद जाती थी लड़कियां, कोर्ट ने लगा दिया था बैन

 

नई दिल्ली: (जीशान मलिक) देव आनंद को उनके शानदार लुक्स और अनोखी डायलॉग डिलीवरी के लिए जाना जाता था. इसके साथ ही उनका व्हाइट शर्ट के साथ काला कोट पहनने का अंदाज भी काफी पॉपुलर था. फिल्म ‘काला पानी’ से उनका ये स्टाइल खासा पॉपुलर हो गया था. और लोग उनकी कॉपी तक करने लगे थे.

देव आनंद के काला कोट को लेकर लोगों में दीवानगी बढ़ती ही जा रही थी और एक वक्त ऐसा भी आया जब एक्टर के पब्लिक प्लेस पर काटा कोट पहनने पर कोर्ट को पाबंदी लगानी पड़ी थी.

बताया जाता है कि देव आनंद जब व्हाइट शर्ट के साथ काला कोट पहनकर निकलते थे तो उनसे लोग निगाहें नहीं हटा पाते थे. लड़कियां तो उन्हें देखते ही दीवानी सी हो जाती थीं और उनके लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहती थीं.

ये भी बताया जाता है कि देव आनंद के काले कोट में देखने के लिए लड़कियां छत से ही कूद पड़ती थी. शायद ही ऐसी जुनूनियत और दीवानगी की हद से परे जाकर किसी एक्टर को प्यार मिला हो.

वहीं देव आनंद के काले कोट पहनने पर लड़कियों की दिवानगी को देखते हुए कोर्ट को इस मामले में पड़ना दखल देना पड़ा था.

कोर्ट ने देव आनंद के सार्वजनिक स्थानों पर काला कोट पहनने पर ही बैन लगा जिया था. बता दें कि ऐसा सिनेमा के इतिहास में पहली बार हुआ था कि किसी एक्टर के पहनावे पर कोर्ट को एक्शन लेना पड़ा था.

देव आंनद ने अपनी करियर की शुरूआत (85)रूपये की तनख्वाह पर की थी और बतौर हीरो देव आनंद की पहली फिल्म (1946) में रिलीज हुई हम एक हैं थी. हालांकि इस फिल्म से उन्हें खास पॉपुलैरिटी नहीं मिली थी.

(1948) में आई फिल्म जिद्दी से देवआनंद का करियर बुलंदियों पर पहुंच गया और वे रातों-रात स्टार बन गए. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और बॉलीवुड को तमाम सुपरहिट फिल्में दीं|

Related Articles

Back to top button