उत्तराखंड : 8 पुलिस कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित, थाना प्रभारियों की लगी पुलिस लाइन में क्लास
आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत पौड़ी जनपद के थाना प्रभारियों की लगी पुलिस लाइन में क्लास
सभी थाना प्रभारी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत बढ़ाऐं क्षेत्र में चौकसी, गुण्डा व आपराधिक प्रवृति के व्यक्तियों पर रखें निगरानी
समस्त थाना प्रभारी सेक्टर मजिस्ट्रेट से समन्वय स्थापित करते हुये संवेदनशील बूथों की करें मैपिंग व थाना क्षेत्रान्तर्गत अस्लाह धारकों के अस्लाहों की शत-प्रतिशत करें सत्यापन की कार्यवाही
सोशियल मीडिया की मॉनिटरिंग करने के साथ सेन्ट्रल पैरा मिलेट्री फोर्स के लिये लोजिस्टिक प्लान करें तैयार
अच्छा कार्य करने वाले 8 पुलिस कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित
आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा माह जनवरी की मासिक अपराध समीक्षा कर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
कर्मचारियों का सम्मेलनः वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थानों में नियुक्त अधीनस्थ कर्मचारियों की प्रत्येक माह मीटिंग लेकर उनके कार्यों की समीक्षा करने तथा उनकी व्यक्तिगत/पारिवारिक समस्याओं को सुनते हुए उनका त्वरित समाधान किये जाने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही समस्त थाना प्रभारियों व बीट कांस्टेबल को आमजन के साथ बेहतर समन्वय बनाये रखने तथा बेसिक पुलिसिंग के तहत कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया।
👉 समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों को आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अपने-अपने सर्किल/थाना क्षेत्रों में स्वंय मतदेय स्थलों का भ्रमण कर समय से मतदेय स्थलों की संवेदनशीलता का आंकलन कर पहले से ही तैयारी करने हेतु निर्देशित किया गया।
👉 समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत अस्लाहों के सत्यापन करने व चुनाव में बाधा उत्पन्न करने वाले असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
👉 समस्त थाना प्रभारियों को माननीय न्यायालय से प्राप्त गैर जमानती वारण्ट (N.B.W) की शत प्रतिशत तामील कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किये जाने हेतु कड़े निर्देश दिये गये है।
👉 शराब तस्कर, ड्रग माफिया एवं अन्य के द्वारा निर्वाचन के दौरान कानून व्यवस्था प्रभावित करने हेतु अभी से अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थ, अवैध कैश, अवैध शस्त्र का भण्डारण किया जाना सम्भावित है उक्त के दृष्टिगत समस्त थाना प्रभारी अपने अपने थाना क्षेत्र में ऐसे लोगों को चिन्हित कर प्रभावी चैकिंग करेंगे।
👉 पुलिस मुख्यालय के निर्देशों के क्रम में जनपद के सभी अधिकारी / कर्म0गण के वोटर आईडी अनिवार्य रूप से बने होने चाहिये ताकि सभी पुलिस कर्मी मतदान प्रक्रिया में भाग ले सकें।
👉 समस्त थाना प्रभारी वर्तमान मे ऐसे सक्रिय अपराधियों, हिस्ट्रीशीटरों को चिन्हित कर ले जो निर्वाचन प्रक्रिया को प्रभावित कर सकते है उनके विरूद्ध गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही कर समय से जिला बदर की कार्यवाही कर ली जाये।
👉 सीएम हेल्पलाइन-1905 पर प्राप्त होने वाली शिकायतों की समीक्षा की गयी तो सीएम हेल्पलाइन-1905 पर कुल 37 शिकायते प्राप्त हुये जिसमें से 33 शिकायतों का निस्तारण किया गया शेष शिकायतों का त्वरित निस्तारण करते हेतु समस्त थाना प्रभारियों निर्देशित किया गया।
👉 मानवाधिकार आयोग, महिला आयोग, पुलिस शिकायत प्राधिकरण, शासन, पुलिस मुख्यालय एवं रेंज स्तर से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों में मुख्यतः कोतवाली कोटद्वार में 38 एवं कोतवाली पौड़ी में 23 शिकायती प्रार्थना पत्र लम्बित है। सम्बन्धित थाना प्रभारियों को लम्बित शिकायती प्रार्थना पत्रों का त्वरित निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।
👉 मोटर वाहन अधिनियम के तहत विगत माह में शराब पीकर वाहन चलाने पर 33, तीव्र गति से वाहन चलाने पर 123, ओवर लोडिंग करने पर 09, दुपहिया वाहनों में तीन सवारी बैठाने पर 52, मोबाइल फोन का प्रयोग करने पर 30 चालानी कार्यवाही की गयी साथ ही 111 व्यक्तियों के विरूद्ध डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गयी है। समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
👉 समस्त थाना प्रभारियों को रैश ड्राइविंग करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने हेतु कहा गया है। साथ ही रैश ड्राइविंग, शराब पीकर वाहन चलाने एवं ओवर लोड़ग करने वालों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
अच्छा कार्य करने वाले 8 पुलिस कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित
उपनिरीक्षक अमित भट्ट थाना थलीसैण, महिला उपनिरीक्षक भावना भट्ट थाना धुमाकोट, मुख्य आरक्षी 235 ना0पु0 सुरजीत सिंह थाना रिखणीखाल, आरक्षी 241 ना0पु0 राकेश गुँसाई थाना थलीसैण, आरक्षी 303 ना0पु0 मनोज कुमार थाना थलीसैण, आरक्षी 196 ना0पु0 इकबाल मलिक थाना सतपुली, आरक्षी 139 ना0पु0 वीरेन्द्र रावत थाना कोटद्वार, आरक्षी 102 ना0पु0 सतेन्द्र परमार थाना श्रीनगर को माह जनवरी में अच्छा कार्य करने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
उक्त समीक्षा गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक संचार अनूप काला, क्षेत्राधिकारी श्रीनगर आर के चमोली, क्षेत्राधिकारी सदर अनुज कुमार, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार विभव सैनी,चुनाव सेल प्रभारी निरीक्षक डी.एस कप्रवाण, प्रतिसार निरीक्षक अनुराग कुमार व समस्त थाना एवं शाखा प्रभारी मौजूद रहे।