देहरादून: रिपोर्टर : जीशान मलिक,
हरिद्वार : कन्या गुरूकुल परिसर हरिद्वार की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर कैंप ग्राम जमालपुर कलां में द्वितीय दिन की शुरुआत हुई। छात्राओं ने लक्ष्य गीत से कार्यक्रम का आरम्भ किया।
इस के साथ छात्राओ ने महिला सशक्तिकरण के बारे ग्राम जमालपुर कलां के वासियो को रैली के माध्यम से समझाया। इस अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रेरणा,अर्चिता और दीक्षा ने प्रथम स्थान अपने नाम किया|
मंच का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डा0 संगिता मदान ने किया । कन्या गुरूकुल की समन्वयिका प्रो0 सुचित्रा मलिक महिला सशक्तिकरण विषय पर व्याख्यान देते हुऐ कहा कि महिलाओ का शक्तिशाली बनना और अपने जीवन से जुड़े सभी फैसले स्वयं लेना तथा उन्हे सक्षम बनाना महिला सशक्तिकरण है।
महिलाओ ऐसी ताकत है कि वह समाज व देश में अच्छे बदलाव ला सकती है।
कार्यक्रम अधिकारी डा0 संगीता मदान ने अपने विचार व्यक्त करते हुए छात्राओं को महिला सशक्तिकरण पर बताया की समाज की आधी आबादी स्त्रियों की है और बिना इन्हें साथ लिए कोई भी समाज अपनी संपूर्णता मे बेहतर नहीं हो सकता है और डा0 मदान ने कहा कि डा0 अम्बेडकर ने कहा था कि यदि किसी समाज की प्रगति के बारे सही सही जानना हो तो उस समाज की स्त्रियों की स्थिति के बारे में जानना चाहिए।
कार्यक्रम के डा0 निशा शर्मा ने छात्राओ का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में डा0 कान्ता पवार व कर्मचारी राहुल प्रकाश, रीता सहरावत, राजेश कुमार, तरुण कुमार आदि उपस्थित रहे।