UP

स्वामी श्रद्धानन्द का जन्मोत्सव 22 फरवरी को मनाया जाएगा

 

हरिद्वार:(जीशान मलिक) गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के अतिथि गृह में कुलपति प्रो0 सोमदेव शतांशु की अध्यक्षता में बैठक आहुत की गयी जिसमें सर्वसहमति से निर्णय लिया गया कि दिनांक 22 फरवरी 2024 को अमर हुतात्मा स्वामी श्रद्धानन्द के जन्मोत्सव को भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा।

इस अवसर पर 24 फरवरी को विश्वविद्यालय के यज्ञशाला में यज्ञ का आयोजन किया जाएगा इसके उपरान्त विश्वविद्यालय परिसर से शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा।

शोभायात्रा नगर के विभिनन मार्गो का भ्रमण करते हुए विश्वविद्यालय परिसर में पहुंचकर सम्पन्न होंगी। इस अवसर पर उपस्थित शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा विश्वविद्यालय के कुलाधिपति नियुक्त किए जाने पर मंत्रालय का आभार व्यक्त किया।

शोभा यात्रा में गुरुकुल कांगड़ी के शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी, छात्र व नगर के विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुड़े पदाधिकारी न जनप्रतिनिधि प्रतिभाग करेंगे।

इस बैठक में कुलसचिव प्रो0 सुनील कुमार, प्रो0 देवेन्द्र कुमार गुप्ता, प्रो0 विवेक गुप्ता, प्रो0 अम्बुज कुमार शर्मा, प्रो0 वी0के0 सिंह, प्रो0 ब्रह्मदेव, प्रो राकेश कुमार जैन, प्रो0 सुरेन्द्र कुमार, प्रो0 सुचित्रा मलिक, प्रो0 नवनीत, प्रो0 एल0पी0 पुरोहित, डॉ बबलू, डॉ भगवान दास, डा0 शिव कुमार चौहान, डा0 विपुल शर्मा, डा0 सुयश भारद्वाज, डा0 विपिन शर्मा, डा0 मनोज, डा0 पवन कुमार, प्रो0 रामप्रकाश वर्णी, डा0 पंकज कौशिक, प्रमोद कुमार, रजनीश भारद्वाज, नरेन्द्र मलिक, गुरप्रीत सिंह, विरेन्द्र पटवाल सहित विभिन्न शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button