हरिद्वार:(जीशानमलिक) गुरुकुल कांगड़ी विश्व विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा छात्रों को ऋषिकुल मैदान हरिद्वार में चल रही मेगा प्रदर्शनी कार्यक्रम “विकसित भारत संकल्प 2024” में भ्रमण करवाया गया, जिसमें छात्रों को प्रदर्शनी में भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विभागों जैसे डीआरडीओ, इसरो जल शक्ति मंत्रालय, यूएचएचसी, स्पर्श गंगा अभियान आदि के प्रोजेक्ट एवं प्रोडक्ट को जानने का अवसर मिला।
छात्रों ने प्रदर्शनी में प्रदर्शित ऑर्गेनिक एवं हाथों से बने विभिन्न उत्पादों जैसे गाय के गोबर से बने दिए, अगरबत्ती, खाद्य उत्पाद, ऊनी वस्त्र, उत्तराखंड के विभिन्न परिधान आदि को जानने का अवसर मिला।
प्रदर्शनी में छात्रों को भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही अंत्योदय योजना आदि की जानकारी मिली एवं डीआरडीओ द्वारा छात्रों के लिए संचालित “डेयर टू ड्रीम 4.0” प्रतियोगिता के बारे में पता चला, जिसमें विजेता छात्रों को डीआरडीओ द्वारा 5 लाख तक की राशि इनाम में दी जाती है।
प्रदर्शनी में इलेक्ट्रिकल विभाग के विभाग अध्यक्ष डा. गजेंद्र सिंह रावत एवं सहायक प्रोफेसर डा. आशीष धमान्दा ने छात्रों के साथ प्रदर्शनी में हिस्सा लिया।
विभाग के विभागाध्यक्ष डा. गजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि प्रदर्शनी छात्रों के लिए अत्यंत उपयोगी है, जिससे हमें अपने राज्य के विभिन्न उत्पादों एवं सरकार सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी मिलती है। “विकसित भारत संकल्प 2024 प्रदर्शनी” में छात्रों को सर्टिफिकेट भी वितरित किए गए।
इस अवसर पर इंजीनियरिंग संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर विपुल शर्मा ने प्रदर्शनी में गए शिक्षकों एवम छात्रों को शुभकामनाएं दी।