भगवानपुर : संवाददाता (रागिबनसीम) रविदास जयंती के अवसर पर आज जगह जगह श्रध्दालु शोभायात्रा निकाल रहें हैं वहीं भगवानपुर के मोलना गांव में शोभायात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
शोभायात्रा में मुख्य अतिथि भगवानपुर विधानसभा के लोकप्रिय नेता सुबोध राकेश ने फीता काटकर शोभायात्रा का शुभारंभ कराया। उन्होंने सभी को संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के पदचिन्हों पर चलने को कहा। इस शुभ अवसर पर जोगिंदर दीपक मास्टर मास्टर नितिन अरुण शेर सिंह नीतू प्रधान सूरज वीर सिंह अंकित चंद्रपाल कुलबीर और समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।
फकरेडी, खजूरी गांव मैं 647 में जन्म उत्सव के अवसर के दौरभगवानपुर क्षेत्र के फकरेडी, खजूरी गांव में संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती के अवसर पर 647 वा जन्म उत्सव बनाया गया और शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का उद्घाटन पूर्व राज्य मंत्री सुबोध राकेश ने किया । सुबोध राकेश ने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास जी समाज में एकरूपता लाने का सदैव प्रयास किया।
संत शिरोमणि रविदास समाज में एकरूपता लाने का सदैव प्रयास किया। इनके बताए मार्ग पर चलकर ही समतामूलक समाज का निर्माण किया जा सकता है। बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने संपन्न व समृद्ध समाज का सपना देखा है।
इसे पूरा करने का सार्थक दलित समाज प्रयास जारी है। इस शुभ अवसर पर अनुज कुमार,रवि,पवन,तेलूराम, मांगेराम,सचिन,तिवारी,प्रदीप महिपाल,सतीश,भूरा,राकेश,पंकज, सुनील,सुमित,हिमांशु,सुनील,सतीश, सुबोध,दिनेश कुमार,विपिन कुमार, इत्यादि लोग मौजूद रहे