UPशिक्षा

यूपी बोर्ड:अंग्रेजी के पेपर में नकल करती पकड़ी छात्रा,

 

मथुरा : (जीशान मलिक) यूपी बोर्ड की प्रथम पाली में हाईस्कूल की अंग्रेजी की परीक्षा हुई.वहीं दूसरी पाली में इंटर की भौतिक विज्ञान के साथ मनोविज्ञान एवं शिक्षा शास्त्र की भी परीक्षा हुई.प्रथम पाली में अंग्रेजी के पेपर में एक छात्रा को नकल करते हुए पकड़ा गया.जिसके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया गया.

आपको बता दे की प्रथम पाली में हुए अंग्रेजी के पेपर में कुल पंजीकृत विद्यार्थियों की संख्या 37461 थी.इसमें से 34355 परीक्षार्थी उपस्थित और 3105 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं प्रथम पाली में ही पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय इंटर कॉलेज जैंत में केंद्र व्यवस्थापक ने एक छात्रा को नकल करते हुए पकड़ लिया.इस छात्रा के खिलाफ नकल अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई.

जिला विद्यालय निरीक्षक भास्कर मिश्र ने बताया कि जिले में परीक्षाओं को शुचितापूर्ण तरीके से संपन्न कराने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं. प्रथम पाली में एक छात्रा को नकल करते हुए पकड़ा गया है.दूसरी पाली में किसी भी केंद्र से कोई भी ऐसी शिकायत अथवा सूचना नहीं मिली।

Related Articles

Back to top button