
चमोली आगामी लोकसभा निवार्चन के दृष्टिगत गौचर सीमा पर स्थापित अंतर्जनपदीय बैरियर का पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग द्वारा किया गया औचक निरीक्षण।
आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के दृष्टिगत गौचर सीमा पर स्थापित अंतर्जनपदीय बैरियर का पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग प्रमोद शाह द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा बैरियर चैकिंग की समीक्षा करते हुए ड्यूटीरत कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि जनपद की सीमा में प्रवेश करने वाले प्रत्येक वाहन की सतर्कता एवं गहनता से चैकिंग करते हुए यह सुनिश्चित करें की किसी भी वाहन में अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थ, चुनाव सम्बन्धित प्रतिबन्धित सामग्री, अवैध शस्त्रों तथा अवैध नगदी का परिवहन ना हो रहा हो।
SST टीम में नियुक्त पुलिस बल को गहनता से दिन-रात सघन चैकिंग किए जाने तथा चुनाव की संवेदनशीलता के मद्देनजर एवं चुनाव में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।



