पिरान कलियर:(जीशान मलिक) जिले भर वह आस_पास के ग्रामीण इलाकों में अदा की गई रमजान के दूसरे जुम्मे की नमाज
नमाजियों ने मुल्क और कौम की तरक्की के लिए दुआ की.क्षेत्र की मस्जिदों में बड़ी संख्या में नमाजियों की भीड़ देखने को मिली.
नमाज अदा करने के बाद रमजान के पाक महीने में कौम की सलामती और मुल्क की तरक्की की दुआ के लिए हजारों लोगों के हाथ उठे.
खुशहाली और तरक्की के लिए मांगी विशेष दुआ माह-ए-रमजान के दूसरे जुमे को रोजेदारों ने कुंदरकी नगर और ग्रामीण इलाके की मस्जिदों में नमाज अदा की. इस दौरान मुल्क और कौम की खुशहाली, तरक्की और अमान के लिए दुआ मांगी.
इससे पहले इमाम ने तकरीर कर रमजान के दूसरे अशरे की फजीलत बयान की.उन्होंने मुसलमानों से कहा कि रोजे के दौरान ज्यादा से ज्यादा इबादत करे और रमजान के दूसरे अशरे की फजीलत बताई.नगर व आसपास के ग्रामीण इलाके की मस्जिदों में उलमा ने सुन्नतों पर अमल करने की हिदायत दी.
आपको बता दें कि इस तपिश भरी गर्मी में भी लोगों की आस्था फीकी नहीं पड़ रही हैं. ऐसे में छोटे- छोटे मासूम बच्चों में भी रमजान को लेकर बड़ी खुशियां दिखाई दे रही है. वहीं, मुस्लिम समुदाय के छोटे मासूम बच्चे भी पूरा दिन भूखे प्यासे रहकर रोजा रख रहे हैं
और अपने रब की इबादत करने में जुटे हुए हैं. दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोग भी इस महीने में भूखे प्यासे रहकर रोजा रखने से पीछे नहीं हट रहे हैं रमजान के महीने में जुमे की नमाज अदा करने के लिए लोग अपने काम धंधे को भी बंद कर देते हैं और घर में रहकर कुरान की तिलावत करते हैं और तस्बीह भी पढ़ते हैं
जिससे वो अपने रब को खुश करने की और उनसे दुआओं में मांगी तमाम मुरादों को पाने की इच्छा रखते हैं और समय से जुमे की नमाज भी अदा करते हैं|