उत्तराखंड

बड़ी खबर: DM सोनिका ने इन स्थानों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

DM सोनिका ने इन स्थानों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

देहरादून, 29 जून। जिलाधिकारी सोनिका ने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण, जल स्रोत दबाने, पेयजल लाईन क्षतिग्रस्त करने की शिकायतों पर डोम गांव, खाल गांव, सहित राजपुर रोड, कुल्हाड़, ओल्ड मसूरी रोड आदि स्थानों का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने डोम गांव में निरीक्षण के दौरान राजस्व विभाग के अधिकारियों को भूमि की पैमाइश करने तथा सरकारी भूमि पर अतिक्रमण होने की पुष्टि पर संबंधित के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज करने के निर्देश दिए। उन्होंने जल संस्थान एवं जल निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्यों से पेयजल लाईन एवं जल स्त्रोतो को हुई क्षति का निरीक्षण करते हुए आख्या प्रस्तुत करें। साथ ही अपर जिलाधिकारी प्रशासन को निर्देशित किया कि भूमि के कटान से डंप किये जा रहे मलबे से होने वाले संभावित बाड, भूस्खलन से जानमाल के दृष्टिगत संबंधित के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

 

जिलाधिकारी ने एमडीडीए के अधिकारियों को निर्देशित किया कि भूमिका नक्शा जांच करते हुए नक्शा किस श्रेणी में पास है की रिपोर्ट प्रस्तुत करें। वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि उक्त क्षेत्र में पेड़ कटान की स्थिति की रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने उप जिलाधिकारी सदर को भूमि का सीमांकन करते हुए अतिक्रमण होने की दशा में सम्बन्धित के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला खान अधिकारी को उक्त भूमि से खनन हेतु ली गई अनुमति तथा भूमि से खनन के परिवहन के संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत करने को निर्देशित किया।

 

इसके उपरांत जिलाधिकारी ने मसूरी रोड, राजपुर रोड सहित अन्य क्षेत्रों में पर चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया, यह जांच कर ली जाए कि निर्माण कार्यों से आसपास के नदी, नालों को कोई नुकसान ना हो इस बात का ध्यान रखें यदि कहीं नदी नालों पर अतिक्रमण कर उनका स्वरूप बदला जा रहा है तो संबंधितों के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज कराने के साथ ही नदी, नालों को पुराने स्वरूप में लाते हुए उनकी निकासी खोली जाए।

 

वही राजपुर रोड संहसाई आश्रम एवं उत्तरांचल आयुर्वैदिक कॉलेज के समीप नदी नालों को पाटे जाने के दृष्टिगत संबंधितों के विरुद्ध कार्रवाई करने तथा पानी निकासी की पूर्व व्यवस्था स्थापित करने के निर्देश दिए। लोनिवि के निर्माण को तोड़कर रास्ता बनाने पर सम्बन्धितों को नोटिस प्रेेषित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अपर जिलाधिकारी प्रशासन को निर्देशित किया कि क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान जो अतिक्रमण पाए गए हैं, तथा अतिक्रमण प्रतीत हो रहें, पर कार्यवाही का फॉलोअप करें। उन्होंने निर्देशित किया कि जनपद में जो निर्माण कार्य चल रहे हैं वहां पर वस्तु स्थिति की जांच तथा पेड़ कटान की स्थिति एवं नदी नालों पर अतिक्रमण की स्थिति को देख ले, संदेह प्रतीत होने पर भूमि की पैमाइश करते हुए संबंधितों के विरुद्ध कार्रवाई भी करें।

 

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह, उप जिलाधिकारी सदर हरिगिरि, सहायक निदेशक सूचना बी.सी नेगी, तहसीलदार सहित, वन विभाग, राजस्व, जल संस्थान, पेयजल निगम, एमडीडीए आदि सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button