उत्तराखंड

Weather update : इन ज़िलों में भारी बारिश होने की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी

मौसम की जानकारी : इन ज़िलों में भारी बारिश होने की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी

देहरादून। प्रदेश के लगभग सभी जिलों में आज बिजली चमकने के साथ ही कई दौर की बारिश होगी। देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।

 

मौसम विज्ञान केंद्र ने इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया है। केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार पर्वतीय जिलों के साथ मैदानी जिलों के कुछ हिस्सों में बारिश होने के आसार हैं। आने वाले दिनों की बात करें तो एक जुलाई तक प्रदेशभर के सभी जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है।

 

विभाग ने 29 जून से लेकर 2 जुलाई तक राज्य में यलो अलर्ट के साथ कहीं-कहीं भारी बरसात तथा कहीं कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरने और वर्षा के तेज दौर होने की संभावनाओं को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है तथा नैनीताल और देहरादून में भारी से बहुत भारी बरसात को लेकर और ओरेंज अलर्ट को लेकर प्रशासन को अलर्ट मोड पर रहने के लिए निर्देश मौसम विभाग ने जारी किए है।

 

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने भविष्यवाणी की कि दिल्ली में 1 जुलाई तक “बहुत भारी बारिश” होगी।

Related Articles

Back to top button