Uncategorized

शिशु मातृ मृत्यु दर कम करने की दिशा में आगे बढ़ रहा उत्तराखंड…

संवादाता : विनय उनियाल,

शिशु मातृ मृत्यु दर कम करने की दिशा में आगे बढ़ रहा उत्तराखंड

देहरादून : मिशन निदेशक, एनएचएम उत्तराखंड स्वाति एस.भदौरिया ने PPH की रोकथाम को प्राथमिकता देने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि केवल जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ, महिलाओं को प्रसव के दौरान व्यापक, क्रॉस-सेक्टरल समर्थन प्रदान करने के लिए रणनीतियों को लागू करना आवश्यक है।

उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि प्रत्येक परिवार में महिलाओं का बेहतर स्वास्थ्य सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है क्योंकि महिलाओं के अस्वस्थ होने की स्थिति में बच्चों एवं परिवार के सभी सदस्यों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। उत्तराखंड में मातृ स्वास्थ्य के उन्नयन हेतु स्वास्थ्य इकाई के स्तर पर तथा समुदाय स्तर पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं ताकि प्रत्येक गर्भवती महिला हेतु बेहतर स्वास्थ्य सुनिश्चित हो सके और मातृ मृत्यु में अपेक्षित कमी लाई जा सके।

 

Related Articles

Back to top button