उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने राज्य में CRC ( क्लस्टर रिसोर्स कोऑर्डिनेटर) और BRC ( ब्लॉक रिसोर्स कोऑर्डिनेटर) के 1500 पदों पर नियुक्ति के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। इसके साथ ही चतुर्थ श्रेणी के 2500 पदों पर शीघ्र भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के अहम निर्देश दिए हैं। दरअसल यह कदम शिक्षा व्यवस्था को और अधिक प्रभावी तथा सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से उठाया जा रहा है जिसके चलते रिक्त पदों को भरने से विद्यालयों में प्रशासनिक और शैक्षणिक कार्यों मे गति आएगी।
uttarakhand fourth class vacancy 2025 बता दें बीते दिनों शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों को विश्व स्तरीय गुणवत्तापरक बनाने के लिए राज्य सरकार कई महत्वपूर्ण कदम उठाने की योजना बना रही है इतना ही नहीं बल्कि शिक्षा विभाग के पास बजट की कोई कमी नहीं है जिसके चलते जल्द ही एलटी संवर्ग में 1500 शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। इसके साथ ही सामग्र शिक्षा अभियान के तहत CRC – BRC के 1500 पद पर भी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके अलावा शिक्षा मंत्री ने बताया कि प्रदेश के विद्यालयों में 2500 चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की भर्ती की जाएगी। धन सिंह रावत ने कहा की हर विद्यालय को शत प्रतिशत शिक्षक और पुस्तकों समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी ताकि बच्चों के भविष्य को संवारा जा सके।