उत्तराखंडदेहरादून

दूसरे राज्य में भी जाकर गौ-तस्करो पर कार्रवाई करेगी दून पुलिस…

संवादाता : विनय उनियाल,

विकासनगर

दूसरे राज्य में भी जाकर गौ-तस्करो पर कार्रवाई करेगी दून पुलिस।

उत्तराखंड और हिमाचल के सीमावर्ती क्षेत्र में नदी किनारे बड़ी संख्या में गोवंश के अवशेष मिलने से दोनों राज्यों के सीमावर्ती क्षेत्रों में सनसनी फैल गई।

घटना के तुरंत बाद गुस्साए हिंदूवादी संगठन के लोग सड़कों पर उतर आए….

गुस्साए लोग बरामद अवशेषों को हरबर्टपुर चौक पर रखकर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन करते हुए जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।

बढ़ते तनाव को देखते हुए पूरे क्षेत्र को पुलिस ने छावनी में तब्दील कर दिया….

जिसके बाद पुलिस ने 2 दिन के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया तो मामला शांत हो सका।

घटनास्थल हिमाचल राज्य का होने के बावजूद मामले की गंभीरता को देखते हुए SSP देहरादून के निर्देश पर विकासनगर कोतवाली में भी मुकदमा दर्ज किया गया है ।

वही इस मामले में देहरादून एसएसपी ने खुद मौके पर जाकर मामले की तफतीश शुरू की ।

घटनास्थल पर तफतीश के बाद एस.एस.पी देहरादून अजय सिंह ने हिमाचल प्रदेश में जाकर SSP सिरमौर से मुलाकात कर घटना की जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सहयोग मांगा है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए हिमाचल प्रदेश के सीमावर्ती थाने पूरुवाला मे भी अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

SSP देहरादून अजय सिंह के मुताबिक पुलिस टीमो को दो पहलुओं पर जांच करने के निर्देश दिए गए हैं…

जिसमें पहले आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी कर सख्त कार्यवाही करना और दूसरा नवरात्रों के दौरान क़ानून व्यवस्था को प्रभावित करने और सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने के लिए तों कही घटना को अंजाम नहीं दिया गया ?

पुलिस टीम सभी पहलुओं को लेकर मामले की जाँच मे जुट चुकी है।

 

Related Articles

Back to top button