
कोतवाली विकासनगर
जनपद देहरादून : 16/10/2025
गुरुनानक मिशन पब्लिक स्कूल, डाकपत्थर व हरबर्टपुर विद्यालय में साईबर सुरक्षा पर जनजागरूकता कार्यक्रम
साईबर सुरक्षा जागरुकता अभियान के अन्तर्गत कोतवाली विकासनगर पुलिस द्वारा गुरुनानक मिशन पब्लिक स्कूल विकासनगर,रा0इ0का0 डाकपत्थर एवं रा0प्रा0 विद्यालय हरबर्टपुर में साईबर सुरक्षा जागरुकता में चलाया जन जागरुकता अभियान ।
आज 16/10/2025 को जनपद में प्रचलित साईबर सुरक्षा जागरुकता अभियान के अंतर्गत कोतवाली विकासनगर पुलिस द्वारा गुरुनानक मिशन पब्लिक स्कूल विकासनग, रा0इ0का0 डाकपत्थर एवं रा0प्रा0 विद्यालय हरबर्टपुर में साईबर सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरुकता अभियान चलाया गया । जागरुकता कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में उपस्थित छात्र –छात्राओं एवं अध्यापकों को साईबर अपराध के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई । पुलिस द्वारा जागरुकता कार्यक्रम में बताया गया कि किसी भी अंजान लिंक पर क्लिक न करें, किसी अंजान व्यक्ति द्वारा भेजे गए ओटीपी या मांगी गयी निजी जानकारी शेयर न करें। यदि किसी के साथ साईबर अपराध घटित होता है तो तत्काल 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करायें । जागरूकता कार्यक्रम में पुलिस द्वारा वर्तमान में घटित होने वाले विभिन्न प्रकार के साईबर अपराधों से बचने के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई । छात्र-छात्राओं को साईबर अपराधों के प्रति जागरुक किया गया ।