
संवादाता : विनय उनियाल,
एडीजी कानून-व्यवस्था द्वारा देहरादून में यातायात व्यवस्था की समीक्षा—सुरक्षित यातायात हेतु कार्यवाही और रणनीति पर दिए महत्वपूर्ण निर्देश”
देहरादून : आज 19-11-2025 को अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एंव कानून व्यवस्था महोदय द्वारा पुलिस कार्यालय देहरादून में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों के साथ जनपद देहरादून की यातायात व्यवस्था के सम्बंध में समीक्षा गोष्ठी की गई। गोष्ठी के दौरान उपस्थित अधिकारियों को निम्न दिशा निर्देश दिये गयेः-
1- सडक दुर्घटनाओं में प्रभावी अकुंश लगाने के लिये ड्रंक एंड ड्राइव तथा ओवर स्पीडिंग के विरूद्व कार्यवाही का दायरा बढ़ाते हुए और अधिक प्रभावी कार्यवाही की जाये, इसके लिये स्थानीय थाना पुलिस के अलावा ट्रैफिक पुलिस की स्पेशल फलाइंग स्क्वाड बनायी जाये, जिनके द्वारा अलग-अलग स्थानो पर खासकर रात्री के समय रैण्डम चौकिंग करते हुए शराब पीकर वाहन चलाने तथा ओवर स्पीडिंग के विरूद्व कार्यवाही की जाये, साथ ही उक्त सभी वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस कैन्सिलेशन की रिर्पाेट भेजी जाये।
2- सभी क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी/यातायात निरीक्षक अपने पास उपलब्ध फोर्स को उनकी डयूटी के सम्बंध में नियमित रूप से ब्रिफिंग करें तथा इस बात को सुनिश्चित करें कि उनके द्वारा अपने कार्याे का सम्पादन सही प्रकार से किया जाये तथा सप्ताह में एक बार उनके द्वारा किये जा रहे कार्याे की समीक्षा करते हुए उन्हें अपने कर्तव्यों का सही प्रकार से संपादन करने के लिये मोटीवेट किया जाये।
3- सभी थाना क्षेत्रों में यातायात के दबाव वाले मार्गाे पर पीक आवर्स के दौरान थाना प्रभारी स्वंय भ्रमणशील रहकर यातायात का सुचारू संचालन सुनिश्चित करें, साथ ही यातायात के दबाव के कारणों की जानकारी कर उसे कम करने के लिये प्रभावी कार्ययोजना तैयार करें तथा ऐसे सभी स्थानो पर फोर्स की विजिबिल्टी को बढाया जाये। यदि किसी थाना क्षेत्र में अनावश्यक रूप से यातायात बाधित होता है तो उसकी जिम्मेदारी सम्बन्धित थाना प्रभारी की होगी।
4- शहर में स्थित ऐसे प्रतिष्ठान जिनके द्वारा अपनी बेसमेंट पार्किंग का उपयोग गोदाम अथवा अन्य प्रयोजन के लिये किया जा रहा है, ऐसे प्रतिष्ठानों को चिंिन्हत करते हुए बेसमेंट पार्किंग को सुचारू करवाया जाये। नियमों की अनदेखी करने वाले प्रतिष्ठान संचालकों/स्वामी के विरूद्व सम्बन्धित विभाग से समन्वय स्थापित कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
5- नगर क्षेत्रान्तर्गत जिन स्थानो को नगर निगम द्वारा नो बैन्डिंग जोन घोषित किया गया है, उक्त सभी स्थानों पर नगर निगम से समन्वय स्थापित कर नो बैन्डिंग जोन के बोर्ड लगाये जाये, साथ ही सम्बन्धित स्टेक होल्डर्स के साथ बैठक कर उन्हें उक्त स्थानों पर किसी प्रकार की फड/ठेली आदि न लगाने की सख्त हिदायत दी जाये तथा नियमों का उल्लंघन करने वालो के विरूद्व आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाये। जनपद में चिन्हित किये गये बोटलनेक प्वाइंटस पर यातायात के दबाव को कम करने के लिये आवश्यक सुधारात्मक कार्यवाही की जाये तथा मार्गो पर नो-पार्किंग जोन में खडे वाहनों के विरूद्व चलानी कार्यवाही के साथ क्रेन के माध्यम से टोइंग की कार्यवाही नियमित रूप से की जाये।
6- यातायात सम्बंधी समस्याओ व उनके निराकरण हेतु सुझाव प्राप्त करने के लिये यातायात पुलिस द्वारा नियमित रूप से आमजन के साथ गोष्ठीया की जाये, जिससे रोजमर्रा की जिदंगी में आमजन को पेश आ रही यातायात सम्बंधी समस्याओ की जानकारी कर उसके निराकरण के प्रयास किये जा सकें, साथ ही पुलिस द्वारा यातायात सुधार की दिशा में किये जा रहे प्रयासो तथा इनफोर्समेंट की कार्यवाही की जानकारी भी आमजन तक पहुंच सके।
7- जनपद में होने वाली रैलियों, जूलुसो व अन्य आयोजनों की रियल टाइम अपडेट को सोशल मीडिया, एफ०एम० रेडियो व मीडिया के माध्यम से आमजन के बीच प्रचारित/प्रसारित किया जाये, जिससे समय रहते उक्त आयोजनों की जानकारी उन तक पंहुच सके तथा वे आवगमन के लिये उक्त मार्गाे के प्रयोग करने से बचे।
8- जनपद के आन्तरिक मार्गो पर पीडब्लूडी/यूपीसीएल/गेल/जल संस्थान आदि विभागो द्वारा भी अलग-अलग समयों पर किये जा रहे निमार्ण कार्यो के सम्बंध में सम्बन्घित विभागो से समन्वय स्थापित करते हुए आपसी कोर्डिनेशन के साथ उक्त कार्यो को एक समय में करवाने तथा निमार्ण कार्यो के लिये केवल रात्री के समय ही अनमति प्रदान करना सुनिश्चित किया जाये।
उक्त गोष्ठी में श्री एन0एस0 नपलच्याल (निदेशक यातायात), श्री राजीव स्वरूप (पुलिस महानिरीक्षक, गढवाल परिक्षेत्र), श्री अजय सिंह, (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून) एंव जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारी मौजूद रहे तथा जनपद के नगर क्षेत्र के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा वी०सी० के माध्यम से गोष्ठी में प्रतिभाग किया गया।
#UttarakhandPolice #garhwalrangeuttarakhandpolice #DEHRADUNpolice #dehraduntrafficpolice #UKPoliceStrikeOnCrime #StayAlert #कोतवाली_विकासनगर #



