Uncategorized

DM हरिद्वार धिराज सिंह गर्ब्याल पिरान कलियर पहुंचे और दरगाह साबिर पाक में चादर फूल पेश किए

रिर्पोटर रागिब नसीम, पिरान कलियर।जिलाधिकारी हरिद्वार धिराज सिंह गर्ब्याल ने दरगाह साबिर पाक में चादर और फूल पेश किए और उर्स/ मेले क्षेत्र का निरीक्षण कर हज हाऊस सभागार में व्यवस्था और तैयारियों को लेकर सभी विभाग अधिकारियों के साथ बैठक कर समस्त कार्यों को समय रहते दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी हरिद्वार धिराज सिंह गर्ब्याल ने पिरान कलियर पहुंचे और उन्होंने दरगाह साबिर पाक में चादर फूल पेश किए। इस दौरान शाह यावर मियां साबरी ने दुआ कराई।जिलाधिकारी ने हज हाउस में उर्स/मेले से सम्बंधित जानकारी ली और अधिकारियों को स्वास्थ्य,पर्यटन,क्षेत्र में साफ सफाई व्यवस्था दरुस्त करने के निर्देश दिए।

उन्होंने उर्स/ मेला क्षेत्र से अतिक्रमण के संबंध में भी विस्तार से जानकारी ली। साथ ही मेले के दौरान मेला अधिकारी, स्वास्थ्य, पर्यटन, कोतवाली सहित अन्य अस्थायी कार्यालयों को स्थापित करने को कहा जिलाधिकारी ने उर्स मेला क्षेत्र में नहर के बहाव को देखते हुए जल पुलिस या बीईजी द्वारा मोटर बोट की व्यवस्था करने को कहा। उन्होंने कहा उर्स में अग्निशमन वाहनों की भी व्यवस्था की जाए और बिजली की लाइन को अंडरग्राउंड करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि मेले में बड़ी संख्या में जायरीन आते है मेला क्षेत्र में पर्याप्त पेयजल व्यवस्था होनी चाहिए और पार्किंग स्थल पर लाइट, पानी, शौचालय आदि की व्यवस्था।

बैठक में उन्होंने ने कहा मेला में मुख्य चुनौती साफ-सफाई व्यवस्था की होती हमे इसे गंभीरता से लेते हुए पूरे उर्स/ मेला क्षेत्र में साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।और अधिकारियों से आपसी समन्वय स्थापित करते हुए उर्स/मेला की तैयारियों और व्यवस्थाओं को समय से पूरा करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने बताया कि दरगाह साबिर पाक के सालाना उर्स/मेले की व्यवस्था को लेकर बैठक की गई है जिसमें टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई और कुछ विभागों ने कार्य शुरू कर दिया है। टूटी हुई सड़को को ठीक करने का कार्य भी शुरू कर दिया जायेगा।

उर्स/मेले से पहले सभी व्यवस्था पूर्ण करने के निर्देश दिए गए है। इस दौरान इस दौरान वक़्फ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स,ज्वाईंट मजिस्ट्रेट रुड़की अभिनव शाह,एसपी देहात स्वपन किशोरो,वक़्फ बोर्ड सीईओ सैय्यद उस्मान,एएसडीएम विजयनाथ शुक्ला,दरगाह प्रबधक रजिया,थानाध्यक्ष जहांगीर अली,ऊर्जा निगम जेई सतीश कुमार,डॉक्टर दिली रमन,जेई जलसंस्थान हिमांशु त्यागी, ईओ नगर पंचायत गोहर हयात समेत अन्य विभाग अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button