शहीद लेफ्टिनेंट कमाण्डर अनंत कुकरेती को पुष्पांजलि अर्पित करते सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी।
देहरादून 05 अक्टूबर, मंगलवार को प्रदेश के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी नौसेना के शहीद लेफ्टिनेंट कमाण्डर अनंत कुकरेती के घर पहुंचे और उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। इस अवसर पर उन्होंने शहीद के पिता जेपी कुकरेती, माता मधु कुकरेती एवं पत्नी राधा से मुलाकात कर उनका ढाढ़स बंधाया।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सरकार आपके परिवार के साथ है। मंत्री ने कहा कि लेफ्टिनेंट कमाण्डर अनंत कुकरेती नौसेना की वीर जवान थे और उन्होंने माउंट त्रिशूल आरोहण के दौरान एवलांच की चपेट में आने के कारण वह देश के लिए शहीद हो गये। उन्होंने सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि विभाग के माध्यम से शहीद के परिवार को हरसम्भव सहायता प्रदान की जाए।
इस अवसर पर सैनिक कल्याण विभाग के उप निदेशक बीएस रावत, एसडीएम सदर मनीष कुमार, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सीएमएस बिष्ट सहित भाजपा मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, मंजीत रावत उपस्थित रहे।