केदारनाथ धाम आई श्रद्धालु का खोया हुआ पर्स सकुशल वापस लौटाया
रिपोर्ट भगवान सिंह, उत्तराखंड। जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस प्रचलित केदारनाथ धाम यात्रा में आये श्रद्धालुओं मदद करने हेतु जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से “ऑपरेशन मुस्कान” चलाया हुआ है, इसका मुख्य उद्देश्य श्रद्धालुओं की खोई सामग्री ढूंढकर वापस दिलाना, खोये मोबाइल फोन ढूंढकर वापस दिलाना, बिछड़ों को मिलवाना है।
मानसूनी सीजन की समाप्ति के बाद एक बार केदारनाथ धाम यात्रा ने काफी जोर पकड़ लिया है, इस वर्ष की यात्रा में अब तक 14,70,886 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन कर लिये हैं।
केदारनाथ धाम में ड्यूटी पर तैनात उपनिरीक्षक कुलदीप सिंह व आरक्षी शंकेश शुक्ला को मन्दिर परिसर में एक लेडीज पर्स मिला, इसमें ₹ 35000 नगद व जरूरी कागजात थे, पुलिस कार्मिकों ने पर्स में रखे कागजात पर अंकित नाम के आधार पर मंदिर प्रांगण में अनाउंसमेंट किया गया। कुछ देर बाद पर्स धारक महिला अनीता देवी वहां पर आयी, जिनको कि उनका पर्स वापस किया गया। अपना पर्स सकुशल वापस पाकर इनके द्वारा भाव विह्वल होकर पुलिस कार्मिकों का आभार प्रकट किया गया। रुद्रप्रयाग पुलिस का “ऑपरेशन मुस्कान” केदारनाथ धाम पहुंच रहे श्रद्धालुओं के चेहरे पर मुस्कान बिखेर रहा है।