उत्तराखंडचमोली

फूलों की घाटी हुई पर्यटकों के लिये बंद 13 हजार पर्यटकों ने किया फूलों की घाटी का दीदार

फूलों की घाटी हुई पर्यटकों के लिये बंद
13 हजार पर्यटकों ने किया फूलों की घाटी का दीदार

चमोली

उत्तराखंड के चमोली जिले की भ्यूंडार वैली में स्थित यूनेस्को द्वारा घोषित विश्व धरोहर प्राकृतिक स्थल फूलों की घाटी राष्ट्रीय पार्क आज मंगलवार को शीतकाल हेतु आम पर्यटकों और प्रकृति प्रेमियों के लिए बंद कर दी गई है। इस बार 12हजार 707 देशी और 401विदेशी पर्यटकों की आमद इस वर्ष घाटी में दर्ज हुई है। वहीं पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष विदेशी पर्यटकों की आवाजाही घाटी में ठीक ठाक रिकॉर्ड की गई है। फूलों की घाटी राष्ट्रीय पार्क में आने वाले पर्यटकों से पार्क प्रशासन ने प्रवेश शुल्क के रूप में करीब 20लाख 93हजार 300 रुपए से अधिक का राजस्व प्राप्त किया है। उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित विश्व धरोहर स्थल फूलों की घाटी नेशनल पार्क आज मंगलवार को शीतकाल के लिए पर्यटकों के बंद कर दी गयी है।

Related Articles

Back to top button