दिल्ली BJP नेता आशीष सूद ने केजरीवाल सरकार पर साधा निशाना
दिल्ली BJP नेता आशीष सूद ने केजरीवाल सरकार पर साधा निशाना
दिल्ली BJP नेता का AAP पर हमला, गाने के जरिए CM केजरीवाल को बताया ‘झूठवाल’
नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बीजेपी नेता आशीष सूद ने एक गाने के जरिए हमला बोला है. दरअसल, दिल्ली में हवा और यमुना नदी में प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है. यमुना नदी में एक बार फिर झाग दिखने लगा है, जो नालों से होकर इसमें पहुंचा है. इसे लेकर भाजपा नेता केजरीवाल सरकार पर हमलावर हैं और इस बार गाने के जरिए अनोखे अंदाज में विरोध जता रहे हैं.
आशीष सूद ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट जारी किया है, जिसमें गाने के माध्यम से मुख्यमंत्री केजरीवाल को ‘झूठवाल’ बताया गया है. साथ ही लोगों को बचने की सलाह भी दी गई है. भाजपा नेता आशीष सूद का कहना है कि, ‘केजरीवाल और उनके मंत्री दिल्ली और पंजाब को छोड़कर वायु प्रदूषण के लिए सभी राज्यों पर दोष मढ़ते हैं और इसे देशव्यापी समस्या बताते हैं. इसका मतलब साफ है की अरविंद केजरीवाल को प्रदूषण रोकने में न ही कोई दिलचस्पी है और न ही उनके पास कोई ठोस योजना है.’
साथ ही उन्होंने दिल्ली में छठ पूजा करने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि दिल्ली सरकार से कोई उम्मीद न रखें. उनका कहना है कि पिछली बार जो लोग यमुना में छठ मनाने गए थे, उनके छोटे-छोटे बच्चों को त्वचा की बीमारी हो गई थी. दिल्ली सरकार अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है. लोगों को जागरूक करने के लिए ये गाना बनाया गया है, जो केजरीवाल सरकार की पोल खोल रहा है. उन्होंने जनता से गाने को वायरल करने में मदद मांगी है.