उत्तराखंड

पारस पब्लिक स्कूल 4 – 3 से विजय रहा तथा वरिष्ठ वर्ग में 40+ में फाइनल देहरादून से आई महेंद्रा ब्वॉयज

पारस पब्लिक स्कूल 4 – 3 से विजय रहा तथा वरिष्ठ वर्ग में 40+ में फाइनल देहरादून से आई महेंद्रा ब्वॉयज

देहरादून : राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र ऋषिकेश देहरादून में चल रहे स्व0 वीरेंद्र सिंह नेगी मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट अंडर- 19 के फाइनल मुकाबले में भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश तथा पारस पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया जिसमें पारस पब्लिक स्कूल 4 – 3 से विजय रहा तथा वरिष्ठ वर्ग में 40+ में फाइनल देहरादून से आई महेंद्रा ब्वॉयज तथा शिवालिक ग्रुफ के बीच खेला गया जिसमें महेंद्र ब्वॉयज 3- 2 से विजय रहा ।

प्रथम सत्र के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित 1008 महामंडलेश्वर ईश्वर दास जी द्वारा छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा गया कि खेल स्वास्थ्य के लिए अत्यंत की लाभदायक है इसलिए सभी को खेलने अनिवार्य है।

वही द्वितीय सत्र में उपस्थित मुख्य अतिथि एम्स अस्पताल के न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. मृत्युंजय सिंह ने कहा की आयु खेल में कोई बाधक नहीं होती आप लोग 40 से 60 वर्ष से ऊपर की आयु में होकर भी इस मनोयोग से खेल रहे हैं इसको देखकर इन बच्चों में भी एक नई ऊर्जा का संचार होगा ।

विद्यालय के संबंध प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह ने कहा कि शिक्षा और खेल परस्पर एक दूसरे के सहयोगी हैं शिक्षा मस्तिष्क का विकास करती है तो वही खेलकूद शारीरिक क्षमता का विकास करते हैं ।

इस अवसर पर विद्यालय वीरपाल सिंह रावत,पंकज कुमार सती, मीडिया प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता, विजय पाल सिंह ,नरेंद्र सिंह रावत, श्रीमती मोनिका रौतेला,श्रीमती माधुरी रावत, श्रीमती इंदु नेगी, बीपी सती, हरेंद्र सिंह राणा, सीडी डंगवाल, ललित मोहन जोशी, ऋषिराम उनियाल, सुशील रावत एनसीसी अधिकारी,अमर गुरुंग, आत्माराम रतूड़ी, जगवीर सिंह धनाई जग्गू भाई, सुशील सैनी आदि उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button