*आतिशबाजी के साथ मनाया गया दरगाह साबिर पाक में नया साल*

*आतिशबाजी के साथ मनाया गया दरगाह साबिर पाक में नया साल*
पिरान कलियर:(जीशान मलिक) दरगाह साबिर पाक में देर रात जायरीनों और स्थानीयों नागरिकों ने 2024 नए साल को धूमधाम और आतिशबाजी के साथ मनाया|
क्षेत्र में नए साल 2024 का जश्न शहर में धूमधाम के साथ मनाया गया। नई उम्मीदों के साथ लोगों ने 2023 को विदा किया और देर रात तक जश्न के बाद नए साल का स्वागत किया। रेस्टोरेंट और होटलों में लोगों ने परिवार के साथ खाना खाया और जमकर मस्ती की दरगाह साबिर पाक को दीयो और मोमबत्ती की रोशनी से जगमगाया गया|और दरगाह के मेंन गेट के बाहर और बाजारों में जमकर आतिशबाजी भी की।
मोहब्बत और आपसी सौहार्द की पैगाम देनी वाली दरगाह साबिर पाक की नगरी 2024 नए साल के जश्न में डूब गई। नए साल के जश्न में हर कोई इस कदर डूब गया कि ठंड की बिना परवाह किए लोगो में नए साल का जोश भरा रहा। इस दौरान जायरीनों और स्थानीय अकीदतमंदों ने दरगाह साबिर पाक के परिसर को दीयों और मोमबत्ती की रोशनी से जगमगा किया।
और साथ ही साबिर पाक की नगरी की फिजाएं हक फरीद, मौला करीम साबिर, दाता करीम साबिर की सदाओं से गूंज उठी। साथ ही अकीदतमंद जायरीनों ने आतिशबाजी से आसमान को रंग बिरंगी रोशनी से रोशन कर दिया।
देर रात तक साबिर पाक की नगरी जश्न में डूबी रही। कलियर पहुंचे जायरीनों और स्थानीय अकीदतमंदो ने अलग अलग तरीके से नए साल का जश्न मनाया।