उत्तराखंड

बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, 2 आरोपी गिरफ्तार चुराई गई 12 बाइके भगवानपुर पुलिस ने की बरामद

बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, 2 आरोपी गिरफ्तार चुराई गई 12 बाइके भगवानपुर पुलिस ने की बरामद

भगवानपुर:(जीशान मलिक) भगवानपुर थाना पुलिस ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से पुलिस ने 12 मोटरसाइकिलें भी बरामद की हैं, आरोपी इतने शातिर हैं कि चोरी की गई मोटरसाइकिलों को सुनसान जगह पर छिपाकर रखते थे और सौदा होने पर राह चलते लोगों को औने-पौने दामों में बेच देते थे, पुलिस अब दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश करने की तैयारी कर रही है।

बता दें, भगवानपुर थाने पर अलग-अलग E-F.I.R. के माध्यम से शिकायतकर्ता पंकज कुमार, अभिषेक शर्मा, तनवीर व श्रीनिवास द्वारा ने मोटर साईकिलों के अलग-अलग स्थानों से चोरी होने के संबंध में शिकायत दर्ज की थी, वहीं वाहन चोरी की घटनाओं का खुलासा करने के लिए एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल ने निर्देश दिए गए, इसी के साथ देहात एवं सिटी क्षेत्र में विभिन्न टीमें गठित की गई, पुलिस टीम द्वारा लगातार घटनास्थलों की जांच पड़ताल की गई, इसके बाद टीम द्वारा चैंकिग के दौरान दौड़बसी चौक के पास से 2 संदिग्ध अंकुर त्यागी पुत्र विकास त्यागी निवासी ग्राम माठकी झरौली थाना बेहट जनपद सहारनपुर हाल निवासी चाँद कॉलोनी व अनित उर्फ़ अनिकेत पुत्र सौरण सिंह निवासी ग्राम डेहरा थाना देवबन्द जनपद सहारनपुर हाल निवासी चाँद कॉलोनी थाना भगवानपुर को दो चोरी की मोटर साईकिलों के साथ गिरफ्तार कर लिया, पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी इन वाहनों को बेचने के लिए सहारनपुर उ0प्र0 की ओर ले जा रहे थे, वहीं आरोपियों की निशादेही पर पुलिस टीम ने ग्राम चानचक में एक आम के बाग़ में छिपाकर रखी गई चोरी की अन्य 10 मोटर साईकिल भी बरामद की, दोनों आरोपी साथ मिलकर अलग-अलग स्थानों से मोटर साईकिलें चोरी करते थे और उन्हें सुनसान जगह पर छिपाकर रखते थे, वहीं सौदा होने पर राह चलते लोगों को औने-पौने दामों में बेच देते थे, पुलिस अब दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश करने की तैयारी कर रही है।

Related Articles

Back to top button