हरिद्वार:(जीशान मलिक) ऋषिकेश 10 फरवरी,
श्री दुर्गा शक्ति मंदिर मनीराम मार्ग के वार्षिक उत्सव में आयोजित भगवती जागरण में माता वैष्णो देवी पुण्य धाम के पुजारी श्रद्धेय पंडित लोकेश शर्मा पिंटू ने माँ की पावन ज्योति प्रज्वल्लित की इसके बाद श्रद्धा चैनल फेम जम्मू कटड़ा के प्रसिद्ध भजन गायक सुरेश ने माता की भेटो की सुंदर प्रस्तुति दी जिसमे श्रद्धालु जन देर रात तक झूमते रहे.
उन्होंने मैय्या तुम बड़ी दयालु हो माँ कैसे ना रीझेगी चलो बुलावा आया है भेटे प्रस्तुत की भजन गायक पं ज्योति शर्मा ने तूने मुझे बुलाया शेरावालिये मेरी माँ के बराबर कोई नहीं भेटो से श्रद्धालुओ को भाव विभोर कर दिया.
प्रातः काल पूर्णाहुति के बाद भंडारा किया गया जिसमे नगर क्षेत्र के हजारो श्रद्धालुओं ने माँ का प्रसाद ग्रहण किया
इस मौके पर मंदिर समिति अध्यक्ष संदीप मल्होत्रा महासचिव पं ज्योति शर्मा रमन नारंग अनिल मेहरा गुलशन गाबा सतीश कक्क़ड संतोष शर्मा अनिल विरमानी प्रदीप कोहली चंद्र भाटिया मुकेश शर्मा चन्द्रमोहन विरमानी नरेश अरोड़ा गोपाल नारंग अमृतलाल नागपाल प्रवीण गुरेजा राजेश अरोड़ा धीरज कथूरिया पंकज जुनेजा सुभाष टुटेजा सहित हजारो श्रद्धालु मौजूद रहे|