हरिद्वार/मंगलौर : कोतवाली क्षेत्र में जिस महिला को पति ने गंगनगर में धक्का देकर मार दिया था, उस महिला का शव आज मंगलवार 13 फरवरी को पुलिस ने बरामद कर लिया है. महिला की हत्या के आरोप में पुलिस मृतका के पति और उसके दोस्त को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. आरोपी पति ने 44 लाख का लोन माफ कराने के लिए पत्नी की हत्या की थी.और उसे एक दुर्घटना दिखाने का प्रयास किया था.
दरअसल, बीती सात फरवरी को मंगलौर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि नसीरपुर गांव में नहर पटरी पर कोई दुर्घटना हो गई है, जिसमें महिला नहर में डूब गई. वहीं व्यक्ति डूबने से बच गया. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला की खोचबीन का काम शुरू किया, लेकिन महिला का कुछ पता नहीं चला.
वहीं, नहर में डूबने वाली महिला मनीषा के पिता को ये मामला कुछ संदिग्ध लगा. इसीलिए उन्होंने अपने दामाद यानी मनीषा के पति और अन्य व्यक्ति के खिलाफ थाने तहरीर दी. जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि मनीषा किसी हादसे का शिकार नहीं हुई, बल्कि उसकी नहर में धक्का देकर हत्या की गई है.
तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू तो सामने आया कि मनीषा के नाम पर 44 लाख रुपए का बैंक लोन था. मनीषा के पिता अतेंद्र की ज्वालापुर में आटा चक्की है, जिसके लिए उसने ये लोन लिया था. वहीं दूसरा आरोपी भी आटा चक्की पर काम करता था.
इतना ही नहीं पुलिस की जांच में ये भी सामने आया कि आरोपी पति का बैंक में काम कर रही महिला के साथ हरिद्वार में अवैध संबंध भी है.आरोपी पति को पता चला कि यदि उसकी पत्नी की मौत हो जाए तो उसका 44 लाख रुपए का लोन माफ हो जाएगा. आरोप है कि अपने मकसद में कामयाब होने के लिए आरोपी पति ने अपनी पत्नी को शराब पिलाने की आदत डाली थी.
आरोप है कि सात फरवरी को भी आरोपी ने अपनी पत्नी को पहले काफी शराब पिलाई और फिर जबरदस्ती कार में डालकर हरिद्वार लाया. वहीं दूसरा आरोपी जो चक्की पर काम करता था, उसे भी आरोपी पति ने इस काम में साथ देने के लिए पांच लाख रुपए का वादा किया था. इसीलिए वो भी बाइक पर कार से पीछे-पीछे चल रहा था.
दोनों ने रात में मनीषा को दोबार शराब पिलाई और फिर नहर पटरी नसीरपुर के पास गंगनगह में धक्का दे दिया. आरोपियों ने बाइक को नहर में डालकर इस वारदात को दुर्घटना दिखाने का भी प्रयास किया.ताकी आरोपी का लोन भी माफ हो जाए और वो अपनी प्रेमिका से शादी भी कर सके.
इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों अतेंद्र पुत्र सत्य प्रकाश निवासी ग्राम झडका थाना हस्तिनापुर जिला मेरठ उत्तर प्रदेश और अजय प्रकाश उर्फ रवि पुत्र भानु प्रकाश निवासी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया था कि उसे हत्या के आइडिया टीवी सीरियल cid देखने के बाद आया था.