स्वच्छता कार्य हो हमारी दिनचर्या में अनिवार्य – हरितऋषि विजयपाल बघेल
स्वच्छ हरिद्वार अभियान में हो हम सबकी हिस्सेदारी – बत्रा
हरिद्वार: सी ई ई द्वारा रौश फार्मा इंडिया के सहयोग से नगर निगम हरिद्वार और ट्री ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया के दिशा निर्देशन में स्वच्छ हरिद्वार अभियान के अंतर्गत एसएमजेएन महाविद्यालय के सभागार में शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि हरितऋषि विजयपाल बघेल रहे।
हरिद्वार में सतत अपशिष्ट प्रबंधन के लिए नगर निगम एवम स्वच्छ परियोजना के तहत समय-समय पर स्वच्छता से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के वंदना के साथ दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि श्री विजयपाल बघेल के द्वारा की गई। स्वच्छता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आयोजित शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम में 20 प्रमुख विद्यालयों के पचास अध्यापकों ने प्रतिभाग किया।
मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए हरिद्वार नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर ग्रीनमैन विजयपाल बघेल ने कहा कि स्वच्छता कार्य को हमें अपनी दिनचर्या में अनिवार्यतः शामिल करना है तभी स्वस्थ, सुंदर और स्वच्छ भारत का निर्माण कर सकते हैं। हरिद्वार में तो गंगा माता की शुद्धता भी बनाए रखना है और धरती माता को भी गंदा नहीं होने देना है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एसएमजेएन कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री सुनील बत्रा ने स्वच्छता को बेहतर करने के लिए अपने विचार प्रतिभागियों के साथ साझा किए एवम कूड़े के प्रबन्धन के महत्व के बारे में जानकारी दी। कॉलेज के छात्राओं ने स्वागत गीत से सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं का अभिनंदन किया।
स्वच्छ टीम के द्वारा वेब ऑफ लाइफ गेम के माध्यम से बायोडायवर्सिटी की समझ बढाई एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। प्रकृति द्वारा पारिस्थितिकी तंत्र के प्रबंधन , घरेलू कूड़े के विभिन्न प्रकार, हरिद्वार शहर में कूड़े के निस्तारण एवम प्रबंधन, कचरे का स्रोत पर पृथक्करण, स्कूलों द्वारा किए जा रहे सर्वश्रेष्ठ प्रणालियों एवम स्कूलों के शिक्षकों का स्वच्छता के प्रति जिम्मेदारियों को समझाया गया। कार्यक्रम के बाद सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागी प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
इस कार्यक्रम का संचालन डा संजय माहेश्वरी द्वारा किया गया। शामिल होने वाले प्रमुख्तः जगदीश लाल पाहवा, विनोद मित्तल, डा अशोक तिवारी, डा एसपी सिंह, विभा गुप्ता, वीरेन्द्र यादव, मीरा सिंह, सेंट मैरी स्कूल, डिवाइन लाइट स्कूल, सिल्वर डेल स्कूल, ओलिविया स्कूल, भल्ला कालेज, जीआईसी आदि के प्रतिनिधि रहे।