संवादाता : विनय उनियाल,
जोशीमठ : भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली मथुरा से कृष्ण भक्त अजय तिवारी 11की बार शुक्रवार। को जोशीमठ स्थित नृसिंह मंदिर पहुंचे और मंदिर समिति के पदाधिकारियों को ब्रजमंडल का अबीर-गुलाल भेंट किया।अबतक 111बार कर चुके भगवान बदरी विशाल की यात्रा
जोशीमठ : अब तक बाइक से सौ से अधिक बार बदरीनाथ धाम की यात्रा कर चुके अजय तिवारी बीते ग्यारह साल लगातार भगवान बदरी विशाल के लिए ब्रजमंडल का अबीर-गुलाल लेकर नृसिंह मंदिर आ रहे है।
आज सुबह भगवान नृसिंह मंदिर में भगवान नृसिंह की महाभिषेक पूजा में शामिल हुए उसके बाद भगवान नृसिंह सहित बदरी विशाला के लिए रंग नृसिंह मन्दिर के पुजारी हनुमान प्रसाद डिमरी न भगवान् नृसिंह को चढ़ाया ,यह रंग मथुरा स्थित भगवान कृष्ण के केश्वदेव मन्दिर में भगवान कृष्ण की और से लाया गया है, बीते कल भगवान श्रीकृष्ण की भेंट को लेकर बाइक से नृसिंह मन्दिर पहुंचे यहां जोशीमठ पहुंचने पर अजय तिवारी ने बताया कि बीते भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली मथुरा स्थित केशवदेव मंदिर में अबीर-गुलाल चढ़ाने के बाद श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान के पदाधिकारी गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी ने उन्हें भगवान बदरी विशाल के लिए अबीर-गुलाल सौंपा।
वे इनको लाकर यहां पिछले 11 साल से आ रहे है ,उनका कहना है कि उनका उद्देश्य है कि भगवान बदरी विशाल ओर भगवान नृसिंह भगवान कृष्ण की रंग से होली खेले ,
भगवान श्रीकृष्ण की इस भेंट को लेकर वो बाइक से यहां पहुंचे हैं। यह अबीर-गुलाल मंदिर समिति के माध्यम से पांडुकेश्वर स्थित योग-ध्यान बदरी मंदिर भी पहुंचाया जाता है। बताया कि मथुरा से रवाना होने से पूर्व उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण से जोशीमठ को आपदा से बचाने की प्रार्थना की।