जोशीमठ : कमेटी की ओर से जोशीमठ गुरुद्वारा और गोविंद घाट गुरुद्वारे में सुबह से शबद कीर्तन गुरुवाणी के साथ विशेष धार्मिक कार्यक्रम अयोजित हुए, गोविंद घाट गुरुद्वारे में आज शनिवार को यह गुरु पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ सौहार्द पूर्ण ढंग से मनाया गया,
जिसमे दिल्ली सहित,पंजाब,देहरादून,सहित अन्य प्रान्तों के जत्थे गोविंद घाट गुरुद्वारे में पहुंचे है, वही स्थानीय लोगों ने भी इस पावन पर्व पर गुरुद्वारे में पवित्र अरदास सहित अन्य कार्यक्रमों में शिरकत कर पुण्य लाभ अर्जित किया,आज सुबह मुख्य ग्रंथी जी द्वारा सबसे पहले शबद गायन किया, वहीं दिल्ली पंजाब आदि प्रांतों से आई संगत ने शबद,कीर्तन, के साथ संतो की गुरुवाणी,पाठ सुनाया,
जिसके उपरांत गुरु का लंगर शुरू हुआ जिसमे सैकड़ों लोगों ने गुरु का प्रसाद ग्रहण किया, हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के सीनियर मैनेजर भाई सेवा सिंह ने इस पवित्र पर्व वैशाखी के अवसर पर सभी छेत्र वासियों को शुभकामनाएं दी और कहा की वाहे गुरु की मेहर से देश में अमन चैन और सुख समृद्धि कायम हो इसके निमित आज विशेष अरदास भी की गई