उत्तराखंड

बड़ी ख़बर : बाबा केदारनाथ की डोली ने अपने गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मन्दिर से किया प्रस्थान

रुद्रप्रयाग में स्थित ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली आज अपने गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मन्दिर ऊखीमठ से केदारनाथ धाम के लिए रवाना हो गई है। ऊखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर में परम्परानुसार पूजा-अर्चना के बाद डोली ने अपने पहले रात्रि पड़ाव विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी के लिए प्रस्थान कर लिया है।

पूजा-अर्चना के बाद डोली के साथ बड़ी संख्या में भक्तों की मौजूदगी में पैदल यात्रा के लिए प्रस्थान किया। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उत्सव डोली आज गुप्तकाशी में रात्रि विश्राम करेगी।

7 मई को रात्रि विश्राम फाटा, 8 मई को रात्रि विश्राम गौरीकुण्ड व 9 मई को रात्रि विश्राम हेतु केदारनाथ धाम पहुंचने के उपरान्त 10 मई को प्रातःकाल बाबा केदारनाथ के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खुलेंगे।

Related Articles

Back to top button