उत्तराखंड

केदारनाथ धाम परिसर में रील्स बनाने वालों, धाम क्षेत्र में नशा करने वालों पर रुद्रप्रयाग पुलिस की कार्यवाही निरन्तर जारी

केदारनाथ धाम परिसर में रील्स बनाने वालों, धाम क्षेत्र में नशा करने वालों पर रुद्रप्रयाग पुलिस की कार्यवाही निरन्तर जारी है

जनपद में स्थित केदारनाथ धाम में अत्यधिक संख्या में श्रद्धालुगण आ रहे हैं, श्रद्धा-भक्ति की आड़ में कुछ असामाजिक तत्व भी धाम क्षेत्र तक पहुंचकर नशे इत्यादि का सेवन कर हुड़दंग मचाते हैं। कुछ लोग मन्दिर की पवित्रता खराब करने एवं धाम की मर्यादा भंग करने का कृत्य करते हैं।

ऐसे असामाजिक तत्वों के विरुद्ध जनपद पुलिस के स्तर से “ऑपरेशन मर्यादा” प्रचलित किया हुआ है। इस मध्य उत्तराखण्ड शासन से जारी निर्देश चारों धामों की 50 मी0 की परिधि में वीडियोग्राफी व सोशल मीडिया रील्स बनाये जाने पर प्रतिबन्धों के क्रम में उत्तराखण्ड पुलिस मुख्यालय से भी आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त हुए हैं। इन दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन किये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने अधीनस्थ क्षेत्राधिकारियों, थाना चौकी प्रभारियों को निर्देश जारी किये गये।

पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डॉ0 विशाखा अशोक भदाणे ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया गया कि चौकी केदारनाथ पुलिस के स्तर से केदारनाथ मन्दिर की 50 मी0 की परिधि मेें वीडियो ग्राफी व सोशल मीडिया रील्स बनाने वाले 84 व्यक्तियों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गयी है तथा धाम क्षेत्र में नशा कर हुड़दंग मचाने वाले 59 व्यक्तियों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गयी है।

इस प्रकार से पुलिस के स्तर से केदारनाथ धाम में कुल 143 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की गयी है। साथ ही उनके द्वारा धाम में आने वाले तीर्थयात्रियों से अपील की है कि धाम की मर्यादा बनाये रखें, धाम जैसे पवित्र स्थल पर अच्छा बर्ताव करें।

जनपद पुलिस के स्तर से इस प्रकार कार्यवाही निरन्तर की जाएगी।

Related Articles

Back to top button