रिपोर्ट भगवान सिंह पौड़ी : पौड़ी कोटद्वार से बुरी ख़बर सामने आ रही है जहां जहां एक युवक ने विषाक्त पदार्थ खा लिया। कोटद्वार रोड पर बुआखाल के समीप एक युवक ने विषाक्त पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। राजस्व उप निरीक्षक मेहराज खान ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार देर रात डेविड धार, अपर चोपड़ा निवासी दीपक सिंह उम्र 32 वर्ष पुत्र राजेश सिंह ने विषाक्त पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
उन्होंने बताया कि मृतक राजस्व क्षेत्र में शहर से 5 किलोमीटर दूर गहड बसस्टॉप के समीप मारुति 800 कार में बैठा था। रात को विषाक्त पदार्थ खाकर गाड़ी में पड़ा रहा सूचना मिलने पर पुलिस की टीम व राजस्व की टीम मौके पर पहुंची। जहां उन्होंने कार से युवक को बाहर निकाला युवक उस समय अचेत अवस्था में था। युवक को 108 के माध्यम से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है। युवक गुड़गांव में एक निजी कंपनी में कार्यरत था। बताया जा रहा है कि युवक दो बच्चे थे।