भाजपा के यमुनोत्री से विधायक केदार सिंह रावत के खिलाफ इन दिनों कुछ पत्र वायरल हो रहे हैं। वैसे तो यह पत्र प्रदेश में भाजपा के टिकट बंटवारे से ठीक पहले के हैं, लेकिन इस समय इनके वायरल होने के कई मायने निकाले जा रहे हैं।
दरअसल, हाल ही में केदार सिंह रावत ने मतदान के बाद पार्टी संगठन से शिकायत करते हुए यह कहा था कि उनके क्षेत्र में भितरघात हुआ है। ऐसे भितरघातियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। अभी इस पत्र का पार्टी संगठन संज्ञान ले ही रहा है कि अचानक सोशल मीडिया पर कुछ पत्र वायरल होने लगे। माना जा रहा है कि केदार सिंह रावत भितरघातियों की बात कर रहे हैं। इस पत्र में साइन करने वाले लोग भी शामिल हैं।
यही नहीं पार्टी के एक बड़े नेता के करीबी पर भी भितरघात का आरोप है। हालांकि कैमरे के सामने वह खुलकर कुछ भी नहीं कह रहे हैं। अब जो पत्र वायरल हो रहे हैं उस पत्र में शामिल नामों को लेकर भी भितरघात की संभावना है। अब यह लोग भी पार्टी संगठन की जांच के दायरे में होंगे। गौरतलब है कि 70 सदस्यीय उत्तराखंड विधानसभा के लिए 14 फरवरी को मतदान हुआ था और नतीजे 10 मार्च को आएंगे।