उत्तराखंड

प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष आशा नौटियाल व राज्य मंत्री चण्डी प्रसाद भट्ट ने थामा केदारघाटी का जिम्मा, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से विभिन्न समस्याओं के निराकरण करने का किया अनुरोध

प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष आशा नौटियाल व राज्य मंत्री चण्डी प्रसाद भट्ट ने थामा केदारघाटी का जिम्मा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से विभिन्न समस्याओं के निराकरण करने का किया अनुरोध।

रिपोर्टर हरीश चन्द्र ऊखीमठ से। 

खबर है रुद्रप्रयाग जिले में ऊखीमठ ब्लॉक से आपको बता दें कि केदारघाटी की विभिन्न समस्याओं को लेकर एक तरफ महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल व दूसरी तरफ राज्य मंत्री चण्डी प्रसाद भट्ट ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर केदारघाटी की विभिन्न समस्याओं के निराकरण करने का अनुरोध पत्र दिया गया बता दें कि प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष आशा नौटियाल ने भी केदारघाटी की विभिन्न समस्या खासकर नगर पंचायत ऊखीमठ में पानी व सरकारी अस्पताल की विशेष समस्याओं के निराकरण करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से अनुरोध पत्र दे कर इन सभी समस्याओं का निराकरण करने को कहा गया वहीं अनुश्रवण समिति के उपाध्यक्ष व राज्य मंत्री चण्डी प्रसाद भट्ट ने भी केदारघाटी की तमाम समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की साथ ही नगर पंचायत ऊखीमठ में पुनर्गठन पेयजल योजना की वित्तीय स्वीकृति दिलाने व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उच्चीकरण कराने साथ ही गंगाधर मैठाणी राजकीय महाविद्यालय में स्नातक स्तर पर बी एस सी तथा पीजी स्तर पर हिन्दी संस्कृत और राजनीतिक विज्ञान विषयों की स्वीकृति दिलाने ओर अनुसूया प्रसाद बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की विभिन्न समस्याओं के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री से अनुरोध किया गया बता दें कि राज्य मंत्री चण्डी प्रसाद भट्ट ने उत्तराखंड सरकार के मुख्यमंत्री को सभी समस्याओं के निराकरण करने को अलग-अलग अनुरोध पत्र दिए गए हैं जिसमें नगर पंचायत ऊखीमठ की दो विशेष समस्याओं का भी जिक्र किया गया जो नगर पंचायत ऊखीमठ में पानी की समस्या और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उच्चीकरण कराने की बात की गई बता दें कि नगर पंचायत ऊखीमठ में विगत कई वर्षों से पानी और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की समस्या लगातार बनी हुई है जिससे नगर के लोगों को भारी समस्या या कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है खासकर जब कोई गर्भवती महिलाओं का चेकअप या एल्ट्रासाउड करना होता है तो व सीधे रूद्रप्रयाग या अगस्त्यमुनि की दौड़ लगाते हैं जबकि नगर पंचायत ऊखीमठ में भी तीन मंजिल सरकारी अस्पताल खुला हुआ है अब ऐसे में ऊखीमठ क्षेत्र के दो पावर फुल नेताओं ने उत्तराखंड सरकार को अनुरोध पत्र देकर इन तमाम समस्याओं का निराकरण करने को कहा गया है जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी आश्वासन दिया गया कि वे जल्द से जल्द इन समस्याओं का निराकरण करेंगे अब देखने वाली बात यह होगी कि अब तक इन समस्याओं का निराकरण किया जाता है।

Related Articles

Back to top button