संवादाता : विनय उनियाल,
टिहरी पुलिस द्वारा कराया गया 39 मुकदमाती मालों का निस्तारण
देहरादून : आयुष अग्रवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल, द्वारा जनपद के समस्त थानाध्यक्षों को मुकदमाती मालों के निस्तारण कराने हेतु निर्देशित किया गया था ।
उसी आदेश के अनुपालन में जनपद में चलाए जा रहे मालों के निस्तारण अभियान के अंतर्गत एवं अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नरेन्द्र नगर के पर्यवेक्षण में,
थाना मुनि की रेती द्वारा 39 मालों का निस्तारण किया गया। उक्त मालों के निस्तारण हेतु गठित कमेटी द्वारा 60 आबकारी अधिनियम के कुल 19 माल (33 पेटी), आर्म्स एक्ट के कुल 10 माल, NDPS Act के कुल 08 मालों तथा आईपीसी के 02 मालों सहित कुल 39 मालों का निस्तारण किया गया।
इसके अतिरिक्त अन्य माल मुकदमाती के निस्तारण की कार्रवाई भी प्रचलित है ।