
शहीद दिवस के अवसर पर 2 मिनट का मौन रखकर देश की स्वतन्त्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को चमोली पुलिस ने किया नमन।
संवादाता : विनय उनियाल,
देहरादून : भारत की स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों की शहादत को सम्मानित करने के लिए हर वर्ष 30 जनवरी को शहीद दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार के निर्देशन में आज 30 जनवरी 2025 को पुलिस उपाधीक्षक चमोली मदन सिंह बिष्ट द्वारा पुलिस कार्यालय गोपेश्वर में समस्त अधिकारियों/कर्मचारियो के साथ महात्मा गांधी जी की पुण्य तिथि पर सुनहरे अतीत के उन सपूतों को याद करते हुए 2 मिनट का मौन रखा। यह मौन न केवल शहीदों की शहादत को सम्मानित करने का एक माध्यम था, बल्कि यह हमें यह भी याद दिलाता है कि स्वतंत्रता का हर क्षण उनके बलिदान की देन है।
इसी प्रकार पुलिस लाईन गोपेश्वर, समस्त थाना/चौकी, शाखा एवं यूनिट प्रभारियों ने अपने अधीनस्थों के साथ मिलकर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए 2 मिनट का मौन रखा गया।
तत्पश्चात सभी थाना एवं चौकी कार्यालय/परिसर में सफाई अभियान चलाया गया। यह एक सामूहिक प्रयास था जिसमें पुलिस अधिकारियों तथा पुलिस/होमगार्ड/पीआरडी के जवानों ने अपने कार्यस्थलों की सफाई की और महात्मा गांधी जी की पुण्य तिथि पर उनके स्वच्छता के संदेश को फैलाने का प्रयास किया।