डोईवाल: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में सड़क हादसे और दुर्घटनाओं के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड के देहरादून जिले के डोईवाला थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार दो युवकों और पैदल चल रहे एक व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी थी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक ये हादसा सोमवार देर शाम को हर्रावाला के पास हुआ। पुलिस के मुताबिक कार जौलीग्रांट से देहरादून की तरफ जा रही थी. तभी ड्राइवर का नियंत्रण खो गया और उसने दो स्कूटी सवार युवकों और पैदल चल रहे व्यक्ति को टक्कर मार दी। इस हादसे में पैदल चल रहे जलालुद्दीन (24) पुत्र आशिक अली जिला शाहजहांपुर यूपी की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं स्कूटी सवार दो युवक मोहम्मद फुरकान और मोहम्मद शहीद मुजफ्फरनगर निवासी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने कार चालक हरकीरत सिंह पुत्र सुखविंदर सिंह जालंधर पंजाब को हिरासत में ले लिया है। डोईवाला एसएसआई राज विक्रम सिंह ने बताया कि जौलीग्रांट एयरपोर्ट में काम करने वाले हरकीरत सिंह अपना काम समाप्त कर देहरादून जा रहे थे। तभी हर्रावाला के पास उसका कार से नियंत्रण हो गया और उसे रागगिरों को टक्कर मार दी। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई।