उत्तराखंडदेहरादून

बिजली जॉली गांव में जमीन कब्जाने की कोशिश, दबंगों ने परिवार पर किया हमला…

संवादाता : विनय उनियाल,

डोईवाला थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिजली जॉली गांव में एक राजनीतिक पार्टी के लोगों ने दबंगई के दिखाते हुए जमीन कबजाने के लिए महिलाओं के साथ मारपीट की और जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की गई। पीड़ित परिवार ने पुलिस में शिकायत देकर हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।

डोईवाला थाना क्षेत्र में स्थित बिजली जॉली गांव में नकुल तोमर की एक पुश्तैनी जमीन है। जिसका उनके परिवार से पिछले काफी समय से विवाद चल रहा है। विवाद के चलते मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है। उसके बावजूद डोईवाला में एक राजनीतिक पार्टी से संबंध रखने वाले कुछ लोग अपने साथियों के साथ बिजली जॉली गांव पहुंचे। जहां उन लोगों ने नकुल तोमर उनकी धर्मपत्नी माताजी और परिवार के लोगों साथ मारपीट की यही नहीं लाठी डंडों से उनके ऊपर हमला किया गया। इस बीच पुलिस को फोन किया गया लेकिन काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित परिवार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके परिवार वालों के ऊपर कई बार भूमि पर कब्जा करने के लिए हमला किया गया और जान से मारने की धमकी भी दी गई। पुलिस ने बताया की मामले को संज्ञान में लेकर जांच की जा रही है। पीड़ित परिवार का कहना है कि कुछ दिन पहले इन लोगों ने हमारे ऊपर हमला किया गया। यदि पुलिस की ओर से उनके ऊपर कारवाई की जाती तो दोबारा उनकी हिम्मत नहीं बढ़ती आलम यह है कि भारी रसूख और दबंगई के चलते जमीन कब्जाने की कोशिश की जा रही है। कानून हाथ में लिया जा रहा है। पीड़ित परिवार न्याय की उम्मीद करता है देखना यह है की तहरीर के बाद क्या पुलिस उपरोक्त लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई करती है, या नहीं।

Related Articles

Back to top button