
संवादाता: विनय उनियाल,
रुद्रपुर : केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली में 21वें विश्व पुलिस एवं फायर खेल- 2025 में सम्मिलित भारतीय दल के अभिनन्दन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि हाल ही में अमेरिका में आयोजित 21वें विश्व पुलिस एवं अग्निशमन खेलों में भारतीय दल की शानदार उपलब्धियों पर राष्ट्र को गर्व है। सरकार खेलों को देश के हर गांव तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
सरकार लगभग 3,000 खिलाड़ियों को 50,000 रुपये प्रति माह की सहायता देकर 2036 ओलंपिक की तैयारी कर रही है।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली में 21वें विश्व पुलिस एवं फायर खेल- 2025 में सम्मिलित भारतीय दल के अभिनन्दन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि हाल ही में अमेरिका में आयोजित 21वें विश्व पुलिस एवं अग्निशमन खेलों में भारतीय दल की शानदार उपलब्धियों पर राष्ट्र को गर्व है। सरकार खेलों को देश के हर गांव तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
सरकार लगभग 3,000 खिलाड़ियों को 50,000 रुपये प्रति माह की सहायता देकर 2036 ओलंपिक की तैयारी कर रही है।
केन्द्रीय मंत्री अमित शाह ने विश्वास व्यक्त किया कि भारत 2036 ओलंपिक में पदक जीतने वाले शीर्ष पांच देशों में शामिल होगा।अमित शाह ने विश्वास व्यक्त किया कि भारत 2036 ओलंपिक में पदक जीतने वाले शीर्ष पांच देशों में शामिल होगा।