
संवादाता : विनय उनियाल,
सुरक्षित युवा, सुरक्षित समाज!
सुरक्षित युवा, सुरक्षित समाज” — कर्णप्रयाग पुलिस द्वारा युवाओं हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
कर्णप्रयाग पुलिस ने यूथ फिजिकल एकेडमी के युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया।
प्रभारी निरीक्षक राकेश भट्ट और म0उ0नि0 निशा पाण्डे ने युवाओं को इन अहम विषयों पर जागरूक किया:
साइबर सुरक्षा: ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के उपाय, सोशल मीडिया पर निजी जानकारी सुरक्षित रखने और सुरक्षित इंटरनेट उपयोग के तरीकों पर विस्तार से जानकारी दी गई।
यातायात जागरूकता: हेलमेट/सीट बेल्ट का प्रयोग, गति नियंत्रण और सड़क सुरक्षा नियमों के महत्व पर जोर दिया गया ताकि सड़कें सुरक्षित रहें।
नशामुक्ति: बताया गया कि नशा कैसे स्वास्थ्य, करियर और सामाजिक जीवन को गंभीर रूप से प्रभावित करता है। युवाओं को खुद को और अपने साथियों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया।
पुलिस का उद्देश्य: युवाओं को कानूनी जानकारी और सकारात्मक दृष्टिकोण प्रदान करना, ताकि वे एक सुरक्षित और अपराध-मुक्त समाज के निर्माण में सक्रिय योगदान दे सकें।